किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी कार्रवाई
खेतों में पराली जलाने को लेकर रोक के बावजूद कुछ किसानों में ऐसा किया है, जिसके चलते मध्य प्रदेश सरकार ने 770 किसानों पर भारी जुर्माना लगाया है. बता दें कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण समेत कई तरह की समस्याएं होती हैं.
किसानों को कृषि अवशेष यानी पराली जलाने पर मनाही है. इसके बावजूद किसानों ने खेतों में पराली जलाई है. दोषी पाये जाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है. राज्य के 770 किसानों पर करीब 16.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि किसान भूलकर भी खेतों में पराली नहीं जलाएं, अगर ऐसा करते पाए जाते हैं इससे भी कड़ा एक्शन लिया जाएगा. देखें इस वीडियो में.
Published: 18 Apr, 2025 | 10:14 PM