पराली जलाने पर किसानों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खेतों में पराली जलाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. बीते हालिया दिनों में 770 किसानों पर करीब 16.71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. देखें वीडियो..

नोएडा | Updated On: 17 Apr, 2025 | 07:56 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में खेतों में पराली जलाने को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. बीते हालिया दिनों में 770 किसानों पर करीब 16.71 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, तीन खेत मालिकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. यह कार्रवाई जिले में लगातार हो रही पराली जलाने की घटनाओं के चलते की जा रही है, जिससे इंदौर की हवा खराब हो रही है. इंदौर को देश का सबसे साफ शहर माना जाता है और प्रशासन इसे बनाए रखने की कोशिश में जुटा है.

Published: 17 Apr, 2025 | 07:56 PM

Topics: