4 मई को सरकार के साथ बैठक से पहले किसान नेता डल्लेवाल ने दी बड़ी चेतावनी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार को साफ चेतावनी दी है कि यदि पंजाब सरकार 4 मई की बैठक में शामिल होती है, तो किसान संगठन उस बैठक का बहिष्कार करेंगे.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकार को साफ चेतावनी दी है कि यदि पंजाब सरकार 4 मई की बैठक में शामिल होती है, तो किसान संगठन उस बैठक का बहिष्कार करेंगे. डल्लेवाल का कहना है कि पंजाब सरकार ने पिछले कुछ समय में किसानों के आत्मसम्मान को चोट पहुंचाई है, जिसके कारण अब किसानों का भरोसा पूरी तरह से टूट चुका है. इस चेतावनी के माध्यम से डल्लेवाल ने सरकार से एक स्पष्ट संदेश दिया है कि किसानों के सम्मान के बिना कोई भी संवाद सफल नहीं हो सकता.
Published: 28 Apr, 2025 | 02:16 PM