किसानों के हक को लेकर कई देशों में आंदोलन, अब मुश्किल में पाकिस्तान

क्या आप जानते हैं कि सरहद पार, यानी पाकिस्तान में भी किसान सड़कों पर हैं? जी हां, वहां भी किसान आंदोलन की आग भड़क रही है.

नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 12:34 PM

भारत में तो आपने किसान आंदोलन के बारे में खूब सुना, देखा और पढ़ा होगा. पंजाब, हरियाणा की सड़कों पर ट्रैक्टर, धरने और जोशीले नारे. लेकिन जरा रुकिए, क्या आप जानते हैं कि सरहद पार, यानी पाकिस्तान में भी किसान सड़कों पर हैं? जी हां, वहां भी किसान आंदोलन की आग भड़क रही है. तो आइए, आज हम बात करते हैं कि पाकिस्तान में क्यों और किस बात को लेकर किसान गुस्से में हैं.

Published: 20 Apr, 2025 | 12:34 PM

Topics: