बुंदेलखंड की वीरानी से हरियाली तक का हैरान करने वाला प्रेरणादायक सफर
आर्किटेक्ट दीपक गुप्ता ने बुंदेलखंड के सूखे और बंजर इलाके को बदलकर एक सुंदर ईको रिसॉर्ट बनाया, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है.
यह कहानी है आर्किटेक्ट दीपक गुप्ता की, जिन्होंने बुंदेलखंड के सूखे और बंजर इलाके को बदलकर एक सुंदर ईको रिसॉर्ट बनाया. मियावाकी तकनीक, जैविक खेती और ग्रामीण विकास के अनोखे संगम की यह प्रेरणादायक यात्रा आपको हरित भारत की ओर सोचने पर मजबूर कर देगी. देखिए वीडियो…
Published: 23 Apr, 2025 | 10:47 PM