सोने से भी महंगा! 20 लाख रुपये में बिका दुनिया का सबसे कीमती फल

युबारी किंग (Yubari King) यह फल दुनिया के सबसे महंगे फलों की लिस्ट में पहले स्थान पर आता है.

सोने से भी महंगा! 20 लाख रुपये में बिका दुनिया का सबसे कीमती फल
Noida | Updated On: 4 Apr, 2025 | 10:52 PM

गर्मियों में खरबूजा खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है. यह तेज धूप और गर्मी में शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ पोटेशियम से भरपूर होता है, जो दिल की बीमारियों को ठीक करने में मददगार है. स्वाद में मीठा यह फल आमतौर पर 30 से 50 रुपये तक बिकता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे खरबूजे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत में आप सोना, चांदी, यहां तक कि एक गाड़ी भी खरीद सकते हैं.

इस खरबूजे का नाम है युबारी किंग (Yubari King). यह फल दुनिया के सबसे महंगे फलों की लिस्ट में पहले स्थान पर आता है. तो चलिए जानते हैं, क्या खास है युबारी किंग खरबूजे में?

युबारी किंग क्या है?

युबारी किंग जापान में उगाया जाने वाला एक खास किस्म का खरबूजा है. इसकी खेती सिर्फ जापान के होक्काइडो द्वीप पर स्थित युबारी शहर में होती है. इसी वजह से इसे युबारी मेलन भी कहा जाता है.

जानकारों के मुताबिक, युबारी शहर का तापमान इस फल के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. यहां दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर होता है, जो युबारी मेलन के स्वाद को और भी मीठा बना देता है.

कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

युबारी किंग की बिक्री अक्सर नीलामी के जरिए की जाती है. इसकी कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नीलामी की शुरुआत ही लाखों रुपये से होती है. साल 2022 में, युबारी किंग खरबूजों की एक जोड़ी 20 लाख रुपये में नीलाम हुई थी.

क्यों है युबारी किंग इतना महंगा?

खरबूजे की खेती को युबारी क्षेत्र की मिट्टी और जलवायु को ध्यान में रखकर पूरी सावधानी के साथ किया जाता है. इसका आकार पूरी तरह गोल और परिपूर्ण होता है, जिससे इसकी कीमत और भी बढ़ जाती है. इसमें पोटेशियम, विटामिन C, फास्फोरस, विटामिन A और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं और यह एक संक्रमण-रोधी फल है, यानी इसका सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.

जापान में क्यों है इसकी इतनी मांग?

युबारी किंग न सिर्फ एक फल है, बल्कि यह जापानी कृषि कौशल और परंपरा का प्रतीक भी है. हर साल यह अपने अनोखे स्वाद और बेहतरीन गुणवत्ता के लिए दुनियाभर में मशहूर होता जा रहा है. जापान में इसे लग्जरी फल माना जाता है और यह अक्सर खास अवसरों पर महंगे उपहार के रूप में दिया जाता है.

Published: 5 Apr, 2025 | 01:00 PM

Topics: