फिर डाउन हुआ UPI- PhonePe, Google Pay और Paytm चलाने वाले परेशान

यह पिछले एक साल में छठी बार है जब UPI में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी आई है. इससे पहले 26 मार्च को भी करीब 3 घंटे तक UPI सेवा ठप हो गई थी.

फिर डाउन हुआ UPI- PhonePe, Google Pay और Paytm चलाने वाले परेशान
नोएडा | Updated On: 12 Apr, 2025 | 03:06 PM

शुक्रवार को एक बार फिर पूरे देश में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) की सेवा प्रभावित हो गई. इसके चलते PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप पर लोगों को पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

सुबह करीब 11:26 बजे से इस समस्या की शुरुआत हुई और 11:41 बजे तक यह अपने चरम पर पहुंच गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पेमेंट फेल होने और ट्रांजैक्शन में देरी की शिकायत की.

DownDetector वेबसाइट के मुताबिक, दोपहर तक 1,168 से ज्यादा लोगों ने शिकायत की. इनमें से 96 शिकायतें Google Pay की थीं और 23 Paytm की.

NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर बताया कि उन्हें कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसकी वजह से कुछ पेमेंट फेल हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि समस्या को ठीक करने का काम चल रहा है.

यह पिछले एक साल में छठी बार है जब UPI में बड़ी तकनीकी गड़बड़ी आई है. इससे पहले 26 मार्च को भी करीब 3 घंटे तक UPI सेवा ठप हो गई थी.

इस हफ्ते 8 अप्रैल को NPCI ने एक और घोषणा की थी कि अब अंतरराष्ट्रीय QR कोड से UPI पेमेंट पर कुछ नियम तय किए जाएंगे, जिससे यूजर की पहचान बेहतर तरीके से हो सके. हालांकि, भारत में QR कोड से पेमेंट पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

Published: 12 Apr, 2025 | 02:59 PM

Topics: