UP Board Result 2025: 10वीं परीक्षा में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल टॉपर, लिस्ट देखिए

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड आज दसवीं और बारहवीं के छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं परीक्षा में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने टॉप किया है.

UP Board Result 2025: 10वीं परीक्षा में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल टॉपर, लिस्ट देखिए
नोएडा | Updated On: 25 Apr, 2025 | 01:56 PM

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने आज शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 प्रतिशत रहा है. वहीं, इंटरमीडिएट का रिजल्ट 83.15 फीसदी रहा है. हाईस्कूल में जालौन के यश प्रताप सिंह टॉपर बने हैं. जबकि, इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल टॉपर बनीं हैं. इस बार विद्यार्थियों की मार्कशीट और सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर भी जारी होंगी. जहां से छात्र अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करके उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे.

10वीं परीक्षा में कितने पास हुए और कितने फेल

12वीं में कितने पास हुए और कितने फेल

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 12th Toppers List

 यूपी बोर्ड हाईस्कूल के टॉपर्स की लिस्ट

UP Board 10th Toppers List

यूपी बोर्ड की वेबसाइट डाउन हुई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट डाउन हुई है. कुछ देर पहले 12.30 बजे ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए हैं.

हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 फीसदी और इंटर का 83.15 फीसदी रहा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट 90.11 प्रतिशत रहा है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट 83.15 फीसदी रहा है.

हाईस्कूल में टॉपर बने जालौन के यश प्रताप सिंह

पहला स्थान यश प्रताप सिंह, जालौन को मिला है. इन्हें 97.83 फीसदी अंक मिले. यश प्रताप सिंह, स्व० श्रीमती रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन)
ने 97.83% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

12वीं में प्रयागराज की महक जायसवाल टॉपर बनीं

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 इंटरमीडिएट में महक जायसवाल, बच्चा राम यादव इंटर कॉलेज, भुलाई का पूरा (प्रयागराज)
ने 97.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 आंकड़े

10वीं 12वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका (How To Check UP Board Result)

10वीं और 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकेंगे.

  1. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (www.upmsp.edu.in या फिर छात्र www.results.digilocker.gov.in) पर जाना होगा.
  2. इसके बाद उन्हें UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
    या फिर विद्यार्थी वेबसाइट के होमपेज पर जाएं और दाहिनी ओर Exam Result या परीक्षाफल टैब पर क्लिक कर दें.
  3. अगली स्क्रीन पर कॉलम दिखेंगे
    – जनपद (जैसे: 01-AGRA)
    – परीक्षा वर्ष (2025)
    – अनुक्रमांक (Roll Number)
  4. इन सभी कॉलम पर अपनी डिटेल्स डाल दें.
  5. सभी डिटेल्स भरने के बाद VIEW RESULT बटन पर क्लिक कर दें.
    इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा. इस रिजल्ट को विद्यार्थी डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं.

डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 का परिणाम जारी करने के साथ पहली बार अंकपत्र और प्रमाणपत्र डिजिलॉकर पर जारी करेगा. यह वेरीफाइड होने के साथ डिजिटली हस्ताक्षरित भी होगा. इसमें क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है. विद्यार्थी डिजिलॉकर पर जाकर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ सबमिट करके डिजिटल अंकपत्र और मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. जबकि, ऑफलाइन अंकपत्र पहले की तरह ही बाद में विद्यालयों के जरिए विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

पिछली बार 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया थायूपी बोर्ड की ओर से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराई गई थी. इसके बाद 19 मार्च से ही कॉपी चेक की जा रही थीं और यह चेकिंग की प्रक्रिया प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर अप्रैल तक चला है.  बता दें कि यूपी बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं और 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वीं में 89.55 फीसदी छात्र-छात्राएं पिछले साल पास हुए थे. जबकि, 12वीं में 82.60 विद्यार्थियों को सफलता मिली थी. अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस बार और भी बेहतर नतीजे आने की उम्मीद है.

Published: 25 Apr, 2025 | 12:15 PM

Topics: