सावधान! ये 5 खूबसूरत पौधे बन सकते हैं आपकी मौत की वजह

कुछ इतने जहरीले होते हैं कि बस छूने या सूंघने से ही आपकी हालात खराब कर दें. इनसे दूर रहना ही समझदारी है-क्योंकि इन पौधों की खूबसूरती के पीछे छुपा है जहर का जाल.

सावधान! ये 5 खूबसूरत पौधे बन सकते हैं आपकी मौत की वजह
नई दिल्ली | Published: 14 Apr, 2025 | 02:25 PM

हरे-भरे पत्ते, रंग-बिरंगे फूल, सुंदरता से लबरेज बाग-बगिचे, ये सब देखकर मन खुश हो जाता है. हम मान लेते हैं कि जो प्रकृति में जो भी मौजूद है, वो हमेशा हमारे लिए फायदेमंद होगा. लेकिन हकीकत इससे अलग है. जी हां, कुछ पेड़-पौधे ऐसे भी होते हैं जो देखने में जितने सुंदर हैं, उतने ही खतरनाक होते भी हैं. कुछ इतने जहरीले होते हैं कि बस छूने या सूंघने से ही आपकी हालात खराब कर दें. आइए जानते हैं ऐसे 5 जहरीले पौधों के बारे में, जिनसे दूर रहना ही समझदारी है-क्योंकि इन पौधों की खूबसूरती के पीछे छुपा है जहर का जाल.

सुसाइड ट्री (Cerbera Odollam)

केरल और समुद्री तटीय इलाकों में पाया जाने वाला ये पेड़ बाहर से आम लगता है, लेकिन इसके ओथलांगा नामक एक फल के बीज में छिपा होता है मौत का संदेश. इसमें पाया जाने वाला cerberin नामक जहर दिल की धड़कन को रोक सकता है. केरल में इसके जहरीले असर से कई आत्महत्याएं हो चुकी हैं, इसलिए इसे सुसाइड ट्री कहा जाता है.

रोजरी पी (Abrus precatorius)

इस पौधे के बीज छोटे, लाल-कालों रंग के होते हैं और अक्सर सुंदर माला बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन ये मासूम दिखने वाले बीज अंदर से जहर के गोले होते हैं. इनमें abrin नामक खतरनाक जहर होता है, जो सिर्फ 3 माइक्रोग्राम की मात्रा में इंसान को मारने की ताकत रखता है.

कनेर (Oleander)

पीले, गुलाबी और सफेद फूलों से सजा कनेर का पौधा हर गार्डन की शान बनता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी पत्त‍ियों, फूलों और यहां तक कि इसके रस तक में जहर होता है? अगर कोई गलती से भी इसे खा ले, तो उल्टी, दस्त, दिल की धड़कन में गड़बड़ी और यहां तक कि कोमा तक हो सकता है. यहां तक कि इसके फूलों पर बैठी मधुमक्खी से बना शहद भी जहरीला हो सकता है.

वाइट स्नेकरूट (White Snakeroot)

ये अमेरिका में पाया जाने वाला सफेद फूलों वाला पौधा है. लेकिन इसकी कहानी और भी डरावनी है, अब्राहम लिंकन की मां की मौत इसी पौधे के जहर से हुई थी. यहां तक की अगर कोई गाय इसे खा ले तो उसके दूध पीने से जहर इंसान के शरीर में चला गया. इससे होने वाली बीमारी को milk sickness कहा जाता है.

अरंडी (Castor Bean)

अरंडी के बीज से बना कैस्टर ऑयल तो बहुत फायदेमंद है, लेकिन अगर आप इन बीजों को कच्चा खा लें तो ये जानलेवा बन सकते हैं. इनमें ricin नामक घातक जहर पाया जाता है, जो कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. सिर्फ 2 बीज बच्चों को मारने के लिए काफी हैं, और 7-8 बीज बड़े इंसान की जान ले सकते हैं.

Topics: