छोटे और मध्यम किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प- VST 135 DI ULTRA पावर टिलर

छोटे किसानों के बजट को ध्यान में रखकर भारतीय बाजार में VST 135 DI ULTRA पावर टिलर को लॉन्च किया गया था.

छोटे और मध्यम किसानों के लिए एक बेहतरीन विकल्प- VST 135 DI ULTRA पावर टिलर
Noida | Published: 12 Mar, 2025 | 09:36 AM

खेती-बाड़ी के कामों को आसान बनाने के लिए किसान अलग-अलग तरह के कृषि उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं. इन्हीं में से एक मशीन का नाम है पावर टिलर, जो की छोटे और हल्के ट्रैक्टर की तरह काम करता है. किसान इसका इस्तेमाल मिट्टी की जुताई, भुरभुरापन और समतलीकरण जैसे कामों के लिए करते हैं. यह मशीन खेतों में जुताई से लेकर फसल की कटाई तक कई बड़े कामों को आसानी से करने में सक्षम है.

अगर आप भी छोटी खेती या बागवानी के लिए पावर टिलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो VST 135 DI ULTRA पावर टिलर आपके लिए एक शानदार ऑप्शन है. यह मशीन 672 सीसी इंजन के साथ आती है, जो 13 हॉर्स पावर (HP) की शक्ति प्रदान करता है.

पावर टिलर की स्पेसिफिकेशन्स

VST 135 DI ULTRA में 673 सीसी क्षमता वाला हॉरिजॉन्टल 4-स्ट्रोक, वॉटर-कूल्ड डीजल इंजन और सिंगल सिलेंडर दिया गया है. ये मशीन 13 एचपी पावर और 41.18 एनएम टॉर्क पैदा करता है.

इस मशीन की खास बात है कि खेतों की कठिन परिस्थितियों में भी बेहतर प्रदर्शन देने के लिए मल्टीस्टेज, ऑयल बाथ टाइप एयर फिल्टर के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिससे इंजन को धूल-मिट्टी से सुरक्षित रखा जा सके. यह पावर टिलर गीली और सूखी दोनों तरह की जमीनों पर काम करने में सक्षम है, जिससे आप खेती के अलग-अलग कामों को बिना किसी परेशानी के पूरा कर सकते हैं.

कंपनी ने अपने इस पावर टिलर में 11 लीटर क्षमता वाला ईंधन टैंक दिया है, जिससे एक बार ईंधन भरने पर लंबे समय तक सभी कार्य आसानी से किए जा सकते हैं. वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर का कुल वजन 440 किलोग्राम है, और इसे 2370 मिमी लंबाई, 850 मिमी चौड़ाई और 1270 मिमी ऊंचाई में डिजाइन किया गया है.

मशीन के मुख्य फीचर्स

-इसमें मजबूत पकड़ वाला हैंडलबार है, जिससे इसे आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.

-हैंड क्रैंकिंग स्टार्टिंग सिस्टम से इसे आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है.

-6 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स + 2 रोटरी गियरबॉक्स, जिससे बेहतर पावर और परफॉर्मेंस मिलती है.

-मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क क्लच और साइड ड्राइव रोटरी ट्रांसमिशन, जिससे इसकी क्षमता और कार्यक्षमता बढ़ती है.

-हैंड ऑपरेटेड इंटरनल एक्सपेंडिंग मेटालिक शू ब्रेक्स, जो मशीन को मजबूत पकड़ और संतुलन प्रदान करते हैं.

-यह पावर टिलर 600 एमएम चौड़ा और 150 एमएम गहराई तक खेत की जुताई करने में सक्षम है.

-हल चलाने के लिए यह 220 एमएम तक की गहराई तक प्रभावी ढंग से काम करता है.

कीमत और वारंटी

छोटे किसानों के बजट को ध्यान में रखकर भारतीय बाजार में VST 135 DI ULTRA पावर टिलर को लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत लगभग 2.12 लाख रुपये है. VST Tillers And Tractors अपने इस पावर टिलर पर 2 साल की वारंटी भी दे रही है.

Topics: