ट्रैक्टर स्टार्ट न हो तो घबराएं नहीं, पहले इन 9 चीजों की करें जांच

ट्रैक्टर तभी स्टार्ट होगा जब उसका गियर न्यूट्रल पोजीशन में होगा. सबसे पहले यही चेक करें कि रेंज शिफ्ट लीवर न्यूट्रल में है या नहीं. अगर गियर में है, तो इंजन चालू नहीं होगा.

ट्रैक्टर स्टार्ट न हो तो घबराएं नहीं, पहले इन 9 चीजों की करें जांच
नोएडा | Published: 10 Apr, 2025 | 03:16 PM

सोचिए, सुबह-सुबह खेत की ओर निकलने की तैयारी हो रही है. सूरज की तेज किरणें जमीन को छू रही हैं और आप उम्मीद से भरे अपने ट्रैक्टर की चाबी घुमाते हैं, लेकिन ट्रैक्टर स्टार्ट ही नहीं हो रहा. यह पल बहुत निराशाजनक हो सकता है. पर अब चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि कई बार यह बड़ी समस्या नहीं होती, बस कुछ छोटी-छोटी चीजें होती हैं जिन्हें जांचना जरूरी होता है. आज हम आपको बताएंगे 9 आसान सी बातें, जिन्हें देखकर आप खुद जान सकते हैं कि आपके ट्रैक्टर ने साथ क्यों छोड़ दिया.

1.गियर न्यूट्रल में है या नहीं?

ट्रैक्टर तभी स्टार्ट होगा जब उसका गियर न्यूट्रल पोजीशन में होगा. सबसे पहले यही चेक करें कि रेंज शिफ्ट लीवर न्यूट्रल में है या नहीं. अगर गियर में है, तो इंजन चालू नहीं होगा.

2.थ्रॉटल लीवर सही पोजीशन में रखें

अगर थ्रॉटल यानी गति बढ़ाने वाला लीवर बहुत पीछे है, तो इंजन को स्टार्ट होने में दिक्कत आ सकती है. इसे आधा आगे ले जाएं और फिर से कोशिश करें.

3.बैटरी कनेक्शन ढीला या जंग लगा हो सकता है

बैटरी के तार अगर ढीले हों या उन पर जंग लग गया हो, तो करंट सही से नहीं पहुंचेगा. एक वायर ब्रश से सफाई करें और कनेक्शन को कस दें.

4.फ्यूल वॉल्व बंद तो नहीं है?

कभी-कभी ईंधन की सप्लाई बंद हो जाती है क्योंकि फ्यूल वॉल्व बंद रह जाता है. यह वॉल्व पानी फिल्टर के पास होता है, उसे खोलना न भूलें.

5.डीजल पुराना तो नहीं है?

अगर टैंक में रखा डीजल बहुत पुराना है, तो वह खराब हो सकता है और इंजन में गंदगी पहुंचा सकता है. पुराने फ्यूल को निकालें और ताजा ईंधन डालें.

6.इंजन ऑयल सही है?

इंजन ऑयल अगर ज्यादा गाढ़ा या बहुत पतला है, तो ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं होगा. अपने ट्रैक्टर की मैनुअल बुक में देखकर सही ऑयल ही डालें.

7.फ्यूल फिल्टर जाम हो सकता है

अगर ट्रैक्टर की ताकत कम होती जा रही थी, तो यह संकेत हो सकता है कि फ्यूल फिल्टर बंद हो गया है. इसे निकालें और नया लगाएं.

8.एयर फिल्टर की जांच करें

एयर फिल्टर अगर गंदा है या फट गया है, तो इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलेगी. ऐसे में या तो फिल्टर को अच्छे से साफ करें या नया लगाएं.

9.फ्यूज उड़ा तो नहीं है?

अगर चाबी घुमाने पर सिर्फ “क्लिक” की आवाज़ आती है और इंजन नहीं चलता, तो हो सकता है कोई फ्यूज उड़ गया हो. सभी फ्यूज चेक करें और जो खराब हो उसे बदलें.

ट्रैक्टर क्रैंक कर रहा है लेकिन स्टार्ट नहीं हो रहा?

ऐसे में तीन चीजें जरूरी होती हैं-फ्यूल, हवा और स्पार्क. देखें कि फ्यूल टैंक में ईंधन है या नहीं, वॉल्व और फिल्टर सही काम कर रहे हैं या नहीं. साथ ही एयर फिल्टर को भी चेक करें. बहुत ज्यादा ठंड में इंजन को वॉर्मअप करने की जरूरत हो सकती है.

सिर्फ क्लिक हो रहा है? बैटरी की जांच करें

अगर सिर्फ क्लिक की आवाज आ रही है, तो समस्या बैटरी या उसके कनेक्शन की हो सकती है. बैटरी के टर्मिनल कसें और मल्टीमीटर से वोल्टेज चेक करें. जरूरत पड़े तो बैटरी बदलें.

अब भी ट्रैक्टर स्टार्ट नहीं हो रहा?

अगर ऊपर बताए गए सभी उपाय करने के बाद भी ट्रैक्टर चालू नहीं हो रहा, तो नजदीकी मैकेनिक या डीलर से संपर्क करें. हो सकता है अंदर कोई इलेक्ट्रिक समस्या हो या फ्यूल इंजेक्टर में दिक्कत हो.

Topics: