भारत के टॉप 5 पावर टिलर, जानिए कौन सा है सबसे बेहतरीन

पावर टिलर छोटे और मीडियम साइज खेतों में काम करने के लिए एक बेहतरीन उपकरण है. इसका इस्तेमाल खेतों में मिट्टी को जोतने, समतल करने और मिट्टी को तैयार करने के काम आता है.

भारत के टॉप 5 पावर टिलर, जानिए कौन सा है सबसे बेहतरीन
Noida | Updated On: 2 Apr, 2025 | 03:06 PM

आजकल के समय में, कृषि उपकरणों का महत्व दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. खासकर पावर टिलर जैसे उपकरण किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहे हैं. पावर टिलर छोटे और मीडियम साइज खेतों में काम करने के लिए एक बेहतरीन उपकरण है. इसका इस्तेमाल खेतों में मिट्टी को जोतने, समतल करने और मिट्टी को तैयार करने के काम आता है. इससे किसानों का समय और मेहनत दोनों बचते हैं. भारत में कई पावर टिलर ब्रांड्स उपलब्ध हैं, जो अपनी बेहतरीन तकनीकी विशेषताओं और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं. तो आइए जानते हैं भारत के कुछ बेहतरीन पावर टिलर के बारे में, जो किसानों के लिए सबसे बेस्ट हो सकते है.

वीएसटी पावर टिलर

वीएसटी 135 डीआई अल्ट्रा पावर टिलर बड़े खेतों के लिए एक बेहतरीन पावर टिलर है. इसमें 673 सीसी क्षमता वाला इंजन होता है, जो 13 हॉर्स पावर जनरेट करता है. यह इंजन इतना मजबूत है कि यह किसी भी प्रकार की कठिन मिट्टी में आसानी से काम कर सकता है. इस पावर टिलर का फ्यूल टैंक 11 लीटर क्षमता का है, जिससे एक बार रिफ्यूल करने पर किसान लंबे समय तक काम कर सकते हैं.

इसके साथ ही इसमें 6 फॉरवर्ड गियर, 2 रिवर्स गियर और 2 रोटरी गियर सिस्टम भी है, जो इसकी कार्यक्षमता को और बढ़ाता है. यह पावर टिलर बड़े खेतों में बेहतरीन रिजल्ट देता है, जिससे किसान बिना किसी परेशानी के अपने खेतों में काम कर सकते हैं.

होंडा पावर टिलर

होंडा एफजे500 पावर टिलर अपनी विश्वसनीयता और मजबूत डिजाइन के लिए जाना जाता है. इसमें 163 सीसी क्षमता वाला एक सिंगल सिलेंडर ओएचवी इंजन होता है, जो 2.9 केडब्ल्यू पावर और 3600 आरपीएम जनरेट करता है. यह पावर टिलर छोटे खेतों और बगीचों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी हल्की डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन इसे किसानों के लिए बेस्टबनाती है.

इसके अलावा, होंडा एफजे500 में 2.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिससे यह एक बार रिफ्यूल करने पर लगभग 2.5 घंटे तक काम कर सकता है. इसमें फॉर्वर्ड 2 + रिवर्स 1 गियर सिस्टम और बेल्ट टेंशन टाइप क्लच है, जो इसकी कार्यक्षमता को और बेहतर बनाता है.

कुबोटा पावर टिलर

कुबोटा पीईएम 140 डीआई पावर टिलर एक अत्याधुनिक पावर टिलर है, जिसमें 709 सीसी क्षमता वाला इंजन होता है. यह पावर टिलर 13 हॉर्स पावर पैदा करता है और इसका इंजन उच्च आरपीएम पर लगातार काम करने की क्षमता रखता है. इसके 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है, जो एक बार रिफ्यूल करने पर किसानों को लंबे समय तक काम करने की सुविधा देता है.

इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स है, जो इसे चलाना और भी आसान बनाता है. इसकी मजबूत और शक्तिशाली डिज़ाइन इसे लंबे समय तक काम करने में सक्षम बनाती है.

महिंद्रा पावर टिलर

महिंद्रा पावर टिलर एक मजबूत और विश्वसनीय कृषि उपकरण है, जो किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित होता है. इसमें 7 हॉर्स पावरका सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड डीजल इंजन होता है, जो इसकी पावर और कार्यक्षमता को सुनिश्चित करता है. यह पावर टिलर मल्टी-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें फॉरवर्ड और रिवर्स गियर दोनों होते हैं, जिससे विभिन्न प्रकार के कार्यों में आसानी होती है.

इसकी फ्यूल टैंक क्षमता लगभग 3.5 लीटर है, जो लंबे समय तक काम करने में मदद करती है. ड्राई प्लेट क्लच के साथ इसका क्लच सिस्टम इसे मजबूत और विश्वसनीय बनाता है. इसका वर्किंग ब्रॉडथ 800 मिमी से लेकर 1200 मिमी तक होता है, जिससे खेतों की जुताई बड़े पैमाने पर की जा सकती है, और जुताई की गहराई 150 मिमी से 200 मिमी तक होती है. साथ ही, इसमें रबर टायर होते हैं, जो इसकी पकड़ और संचालन को और भी आसान बनाते हैं.

सोनलिका पावर टिलर

सोनलिका पावर टिलर, किसानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. इसमें 6.5 हॉर्स पावर से लेकर 9 हॉर्स पावर तक के इंजन विकल्प उपलब्ध हैं, जो विभिन्न कृषि कार्यों के लिए आदर्श हैं. इसका इंजन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, और डीजल इंजन प्रकार का होता है, जो बेहतर कार्य क्षमता और लंबी उम्र सुनिश्चित करता है. सोनलिका पावर टिलर में मल्टी-स्पीड गियरबॉक्स होता है, जिसमें फॉरवर्ड और रिवर्स गियर शामिल होते हैं, जिससे इसे ऑपरेट करना आसान होता है.

इसका फ्यूल टैंक क्षमता 3.5 लीटर से 5 लीटर तक होती है, जो लंबे समय तक काम करने में सहायक होता है. जुताई की गहराई 150 मिमी से 250 मिमी तक होती है, और इसका वर्किंग ब्रॉडथ 800 मिमी से 1200 मिमी तक होता है, जिससे बड़े खेतों में भी आसानी से काम किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें मजबूत रबर टायर होते हैं, जो इसे विभिन्न प्रकार की मिट्टी में सुगमता से चलने में सक्षम बनाते हैं.

Published: 2 Apr, 2025 | 03:04 PM

Topics: