क्या आपका ट्रैक्टर अपनी रीसेल वैल्यू खो रहा है? इन 5 टिप्स से बचाएं नुकसान

ट्रैक्टर से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा, सर्विस रिकॉर्ड को संभाल कर रखें. ट्रैक्टर के सभी कागजात अगर सही-सलामत और अपडेटेड होंगे, तो सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की बिक्री में कोई समस्या नहीं आएगी.

क्या आपका ट्रैक्टर अपनी रीसेल वैल्यू खो रहा है? इन 5 टिप्स से बचाएं नुकसान
Agra | Updated On: 2 Apr, 2025 | 12:21 PM

अगर आप एक ट्रैक्टर खरीदते हैं, तो यह सिर्फ आपके खेती के लिए एक साधन नहीं, बल्कि एक निवेश भी होता है. लेकिन एक दिन, जब आपको इसकी रीसेल वैल्यू की जरूरत होती है, तो उम्मीद के मुताबिक कीमत नहीं मिलती? दरअसल, अगर ट्रैक्टर की देखभाल सही तरीके से न की जाए, तो उसकी रीसेल वैल्यू घटने लगती है. इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है ट्रैक्टर का ध्यान रखने की. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू न घटे, तो जानिए वो 5 बेहद अहम बातें, जो आपके ट्रैक्टर को लंबे समय तक मूल्यवान बनाए रखेंगी.

इंजन का सही रख-रखाव

ट्रैक्टर का इंजन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यदि इंजन ठीक से काम करता है, तो ट्रैक्टर की कंडीशन भी अच्छी रहती है. इसलिए आपको ट्रैक्टर के इंजन की नियमित सर्विसिंग करनी चाहिए और हमेशा ऑरिजिनल पार्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. अगर इंजन में कोई समस्या हो, तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें.

मेंटेनेंस का रखें ध्यान

ट्रैक्टर का इंजन और अन्य पार्ट्स जैसे पावर स्टीयरिंग, बैटरी, हाइड्रोलिक सिस्टम अच्छे से काम करें, इसके लिए इन्हें समय-समय पर मेंटेन करना जरूरी है. ट्रैक्टर के सभी हिस्सों की नियमित जांच और सर्विसिंग से ट्रैक्टर की फिटनेस बनी रहती है.

टायर का रखें ख्याल

ट्रैक्टर के टायरों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ट्रैक्टर को ओवरलोड करने से टायर जल्दी खराब हो सकते हैं. ऐसे में, कोशिश करें कि ट्रैक्टर के टायर सही अवस्था में रहें और जरूरत पड़ने पर इन्हें बदलवाएं. अच्छा रख-रखाव टायर की लाइफ को बढ़ाता है और रीसेल वैल्यू को बनाए रखता है.

ओवरलोडिंग से बचें

अगर ट्रैक्टर को जरूरत से ज्यादा भारी माल ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाए, तो इसका इंजन और टायर दोनों पर दबाव बढ़ता है. इससे ट्रैक्टर जल्दी खराब हो सकता है. ओवरलोडिंग से बचने से इंजन की सेहत ठीक रहती है और ट्रैक्टर की रीसेल वैल्यू भी बनी रहती है.

कागजात संभाल कर रखें

ट्रैक्टर से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्रेशन, बीमा, सर्विस रिकॉर्ड को संभाल कर रखें. ट्रैक्टर के सभी कागजात अगर सही-सलामत और अपडेटेड होंगे, तो सेकेंड हैंड ट्रैक्टर की बिक्री में कोई समस्या नहीं आएगी और आपको इसकी अच्छी कीमत मिलेगी.

Published: 2 Apr, 2025 | 12:18 PM

Topics: