तहलका मचा रहा सोनालिका का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर, दमदार हॉर्सपावर से फटाफट करेगा काम

New launch tractor: सोनालिका ने लॉन्च किया है एक बड़ा पावरफुल ट्रैक्टर जो किसानों के काम को करने वाला है और भी ज्यादा आसान. 50HP सेगमेंट के इस ट्रैक्टर ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी है.

तहलका मचा रहा सोनालिका का न्यू लॉन्च ट्रैक्टर, दमदार हॉर्सपावर से फटाफट करेगा काम
Noida | Updated On: 3 Apr, 2025 | 04:59 PM

हाल में सोनालिका ने लॉन्च किया है एक हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर जिसमें दावा किया जा रहा है कि 49HP की पावर है. Sonalika Tiger DI 60 CRDS के नाम से लॉन्च इस ट्रैक्टर को स्वराज, महिन्द्रा और, न्यू हॉलैंड और मैसी के 50 सेगमेंट वाले ट्रैक्टर से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. बताते हैं इस ट्रैक्टर के फीचर्स और क्या मिल रहा है इसे खरीदने पर ऑफर

Sonalika DI 60 के फीचर्स

Sonalika Tiger DI 60 CRDS की कीमत

इस न्यू लॉन्च ट्रैक्टर की कीमत करीब 9,50,000 रुपए है लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में इसे किसान करीब 8,59,999 रुपए में खरीद सकते हैं.

इन ट्रैक्टर से कड़ा मुकाबला

सोनालिका के इस ट्रैक्टर को 50 सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले Swaraj 963, Mahindra Arjun 605, इसके अलावा न्यू हॉलैंड 5660 और मैसी 9500 से टक्कर मिलेगी. दरअसल इन कंपनी के कई ट्रैक्टर पहले से ही मार्केट में मौजूद हैं और कीमत भी करीब 8 लाख रुपए तक है. खासतौर पर महिंद्रा के कई 50hp वाले ट्रैक्टर किसानों को बेहद पसंद आते हैं साथ स्वराज और मैसी के ट्रैक्टर पर भी किसान भरोसा करते हैं.

50 सेगमेंट ट्रैक्टर इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिकने वाली केटेगरी है क्योंकि इनसे खेती के सभी काम अच्छी तरह किए जा सकते हैं और साथ इन ट्रैक्टर को माल ढोने या ईंट वगैरा लाने ले जाने में भी यूज किया जा सकता है. इन खूबियों की वजह से ही 50HP से कम वाली केटगरी में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर हैं और अब किसानों के लिए एक और बढ़िया ऑप्शन आ गया है.

Published: 3 Apr, 2025 | 04:49 PM

Topics: