कार की तरह चलता है ये स्मार्ट ट्रैक्टर, पावर स्टेयरिंग के साथ मिलेगा ऑल व्हील ड्राइव फीचर

Massy Tractor: ट्रैक्टर मार्केट में सबसे ज्यादा जोर स्मार्ट ट्रैक्टर्स पर है, जो खेती को बड़ी कुशलता के साथ कर सकें. इसी सेगमेंट में मैसी ने अपना दमदार ट्रैक्टर निकाला है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है 4 व्हील ड्राइव.

कार की तरह चलता है ये स्मार्ट ट्रैक्टर, पावर स्टेयरिंग के साथ मिलेगा ऑल व्हील ड्राइव फीचर
Noida | Updated On: 6 Apr, 2025 | 05:50 PM

स्मार्ट ट्रैक्टर की बढ़ती मांग को देखते हुए मैसी फर्गुसन ने हाल में एक प्रीमियम ट्रैक्टर लॉन्च किया है जो बदलती खेती के हिसाब से डिजायन किया गया है. ऑल व्हील ड्राइव फीचर की वजह से इसे चलाना बेहद आसान है. खासतौर पर छोटी या संकरी जगह पर भी इसके चारों टायर को पूरी पावर मिलती है और ये ट्रैक्टर काफी बेहतर परफॉर्मेंस दे पाता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 65 लीटर है और हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 2500 किलोग्राम है.

3 वैरिएंट वाले इस ट्रैक्टर की कीमत

मैसी के इस स्मार्ट ट्रैक्टर के टायर की बात करें तो बड़े ट्रैक्टर के मुकाबले इसके टायर छोटे हैं लेकिन क्योंकि ये 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है तो इसलिए इसमें सभी टायर्स में पावर है जो इसकी क्षमता को और बढ़ा देते हैं. इसमें तीन वेरियेंट हैं लेकिन सभी में फॉर व्हील ड्राइव का फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 11.68 लाख रुपए से शुरू होकर 11.36 लाख रुपए तक है. इस ट्रैक्टर में स्मार्ट चाबी, स्मार्ट क्लस्टर, मैट फुट स्टैप, ग्लास हीट डिफ्लेक्टर, ऑक्जिलरी पंप भी मिलेंगे.

MF 9563 ट्रैक्टर में और क्या खास ?

  1. 63 हॉर्सपावर के इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2590 cc का दमदार इंजन है.
  2. इसमें पार्शल सिंक्रो मैश ट्रांसमिशन है जिसमें 12 फॉरवर्ड और 4 रिवर्स गेयर हैं.
  3. 9.5 x 24 इंच गोलाई वाले सामने के टायर हैं और 16.9 x 28 इंच गोलाई के पीछे वाले टायर हैं.
  4. हाइड्रॉलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी 2500 किलोग्राम है ,ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं जिनसे ब्रेक में जंग नहीं लगती टाइप
  5. ट्रैक्टर में पावर स्टेयरिंग है जिससे इसे घुमाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और बड़ा स्मूदली स्टेयरिंग काम करता है.
  6. ट्रैक्टर की लंबाई 12 फुट से ज्यादा है और चौड़ाई करीब 6 फुट है.
  7. ट्रैक्टर का वजन 2810 किलोग्राम हैं और इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 65 लीटर है.

कुबोटा, स्वराज और महिंद्रा के स्मार्ट ट्रैक्टर से मुकाबला

मैसी के इस ट्रैक्टर को कुबोटा और स्वराज के साथ साथ महिंद्रा की OJA सीरीज से टक्कर मिलेगी. खासतौर पर Swaraj Target 630 जैसे ट्रैक्टर फीचर्स में काफी स्मार्ट हैं और इसमें 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन भी है Swaraj Target 630 ट्रैक्टर को भी खेती के आधुनिक तरीकों की जरूरत के हिसाब से डिजायन किया गया है. इस ट्रैक्टर का लुक भी काफी स्मार्ट है इसमें क्लच, टायर, ट्रांसमिशन के साथ और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं और नई टेक्नोलॉजी वाले हैं. इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलेगी. ये काफी हल्का ट्रैक्टर है, अगर वजन की बात करें तो ये 1000 किलोग्राम है और कीमत 5 लाख रुपए से शुरू है.

Published: 6 Apr, 2025 | 05:49 PM

Topics: