किसानों की पहली पसंद बना महिंद्रा ट्रैक्टर्स, सबसे ज्यादा बिक्री का बनाया रिकॉर्ड

महिंद्रा ग्रुप की शुरुआत 1945 में हुई थी और आज यह भारत के साथ-साथ दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है. इसी के साथ वह दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी भी है और इसका मकसद है,

किसानों की पहली पसंद बना महिंद्रा ट्रैक्टर्स, सबसे ज्यादा बिक्री का बनाया रिकॉर्ड
नोएडा | Published: 8 Apr, 2025 | 04:25 PM

अगर आप खेती-बाड़ी से जुड़े हैं, या कभी ट्रैक्टर की रफ्तार ने आपका ध्यान खींचा है, तो ये खबर आपको गर्व और खुशी दोनों से भर देगी. भारत की सबसे भरोसेमंद ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब बात किसान की पसंद की हो, तो महिंद्रा का कोई मुकाबला नहीं.

कंपनी के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (FES) ने वित्त वर्ष 2024-25 (F’25) में इतिहास रचते हुए सबसे ज्यादा घरेलू ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है. यह एक ऐसा रिकॉर्ड जो भारतीय कृषि क्षेत्र में नई ऊर्जा भर देता है.

कितनी रही बिक्री?

पूरा साल कंपनी के लिए बेहद शानदार रहा. F’25 में कंपनी ने कुल 4,07,094 ट्रैक्टर भारत में बेचे, जो कि अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. सिर्फ मार्च 2025 की बात करें, तो महिंद्रा ने 32,582 ट्रैक्टर बेचे, जबकि मार्च 2024 में यह संख्या 24,276 थी. यानी एक साल में 34% की बढ़त दर्ज की गई.

निर्यात भी रहा दमदार

मार्च 2025 में महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + एक्सपोर्ट) रही 34,934 यूनिट्स रही, वहीं मार्च 2024 में यह संख्या 26,024 थी. वहीं मार्च में महिंद्रा ने 2,352 ट्रैक्टर विदेशों में भेजे, जबकि मार्च 2024 में यह संख्या 1,748 थी. यह 35% की ग्रोथ है.

कंपनी ने क्या कहा?

महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के प्रेसिडेंट हेमंत सिका ने इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि ‘मार्च में हमारी ट्रैक्टर बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. इसका कारण है-अनुकूल मौसम, भरपूर जलाशय, रबी फसल की अच्छी उम्मीद और किसानों के लिए व्यापार के बेहतर हालात. F’25 हमारे लिए ऐतिहासिक रहा. हमने अब तक की सबसे ज्यादा सालाना ट्रैक्टर बिक्री की है, जिसमें 12% की वृद्धि हुई है. यह हमारे डीलर नेटवर्क, शानदार रिटेल और कम इन्वेंट्री की वजह से संभव हो पाया है.’

उन्होंने आगे बताया कि उत्तर भारत में कटाई का मौसम शुरू हो चुका है, और पूरे देश में जल्द ही इसका विस्तार होगा. मार्च के आखिरी हफ्ते में त्योहारों की वजह से डिलीवरी में तेजी आई, और Q1 FY26 में भी इस रफ्तार के जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि किसानों के पास नकद प्रवाह बढ़ेगा.

महिंद्रा ग्रुप-किसानों का भरोसा

महिंद्रा ग्रुप की शुरुआत 1945 में हुई थी और आज यह भारत के साथ-साथ दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है. 2.6 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ महिंद्रा सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं, बल्कि यूटिलिटी वाहन, IT, फाइनेंस, एनर्जी, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है. महिंद्रा आज दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है और इसका मकसद है, गांवों की समृद्धि और शहरों की तरक्की.

Topics: