गन्ना किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग देंगे KVK, वैज्ञानिक ने बताई उपज बढ़ाने की तकनीक
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉक्टर विपिन कुमार ने 'किसान इंडिया' को बताया कि गन्ना किसानों को ट्रेनिंग दिए जाने से उनकी उपज में बढ़ोत्तरी और क्वालिटी में सुधार होगा. इससे उन्हें कीमत भी अच्छी मिलेगी और कमाई बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों की उपज और कमाई बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. स्थानीय किसान विज्ञान केंद्रों के जरिए किसानों को कीट और बीमारियों के नियंत्रण और उर्वरक, कीटनाशक के सटीक इस्तेमाल की जानकारी कृषि वैज्ञानिक देंगे. कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर विपिन कुमार ने ‘किसान इंडिया’ को बताया कि गन्ना किसानों को ट्रेनिंग और तकनीक की जानकारी देने से उपज में बढ़ोत्तरी के साथ ही प्रोड्यूस क्वालिटी में भी सुधार होगा. जबकि, किसानों को नई किस्मों और जलवायु अनुकूल किस्मों के बारे में जानकारी देकर उनकी उत्पादकता को बढ़ाने में मदद की जाएगी.
कई जिलों के शोध केंद्र सुधरेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा में अधिकारियों को गन्ना किसानों के विकास पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना शोध परिसर शाहजहांपुर, सेवरही और मुजफ्फरनगर का सुदृढ़ीकरण कराया जाए. तकनीकी स्टाफ और वैज्ञानिकों आदि की व्यवस्था करते हुए इनका प्रभावी संचालन कराया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना फसलों में कीट व बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए और इसका समय पर नियंत्रण किया जाए, जिससे गन्ना उत्पादकता व उत्पादन में वृद्धि हो सके.
गन्ना किसानों की ट्रेनिंग कराने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के हितों के प्रति पूरी गम्भीरता से काम करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जिले में मास्टर ट्रेनर के जरिए गन्ना किसानों की ट्रेनिंग कराई जाए. इसमें स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्रों को भी जोड़ा जाए. चीनी मिलों के जरिए टिश्यू कल्चर पद्धति से गन्ने की नई प्रजाति का बीज तैयार कराया जाए, जिससे नई गन्ना प्रजातियों का आच्छादन तेजी से हो सके और गन्ना उत्पादकता में भी वृद्धि हो सके.
कृषि वैज्ञानिक ने कहा- गन्ना की उपज बढ़ेगी
कृषि विज्ञान केंद्र गौतमबुद्ध नगर के प्रमुख डॉक्टर विपिन कुमार ने ‘किसान इंडिया’ को बताया कि गन्ना किसानों को ट्रेनिंग दिए जाने से उनकी उपज में बढ़ोत्तरी का फायदा मिलेगा. इससे उन्हें कीमत भी अच्छी मिलने का रास्ता साफ होगा और उनकी कमाई बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि किसानों को ट्रेनिंग के दौरान गन्ना की नई-नई वैराइटी के साथ तकनीक की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे किसानों उपज बढ़ाने में मदद मिलेगी.
खाद-कीटनाशक का सटीक इस्तेमाल बताएंगे
डॉक्टर विपिन कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग में गन्ना किसानों को उर्वरकों के सही इस्तेमाल के बारे में भी बताया जाएगा. जबकि, कीटनाशकों की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने इनके इस्तेमाल के फायदे नुकसान और छिड़काव के लिए सटीक समय और वातावरण के बारे में भी बताया जाएगा. गन्ना किसानों को सॉइल टेस्टिंग के जरिए सूटेबल गन्ना वैराइटी की सलाह दी जाएगी. इससे किसानों को गन्ना उत्पादन के साथ ही गुणवत्ता और सुक्रोज की मात्रा बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें –
पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ उबाल, किसान नेताओं के साथ कांग्रेस BJP ने घेरा
शास्त्री जी से प्रभावित होकर रखा खेती के क्षेत्र में कदम… बना दी ‘सबसे बड़ी’ कंपनी