फसल कटाई और बंधाई होगी तेज, रीपर बाइंडर मशीन किसानों का भरोसेमंद साथी
इस वक्त किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या मजदूरों का मिलना है. किसान अब इस मशीन के जरिए इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं.
खेती में आधुनिक तकनीक और मशीनों ने किसानों का काम काफी आसान बना दिया है. जो काम पहले हफ्तों या दिनों में होता था, अब वही काम कुछ घंटों में पूरा हो जाता है. ऐसी ही एक मशीन है रीपर बाइंडर मशीन, जो कम ऊंचाई वाली फसलों जैसे गेहूं, चावल, जौ, जई और पुआल आदि की कटाई और बंडल बनाने का काम करती है. आइए जानते हैं कि ये रीपर बाइंडर मशीन क्या है और इसकी खूबियों कौन सी हैं?
मशीन के खास फीचर्स
डबल काम- यह मशीन एक साथ फसल की कटाई और उसे बांधने का काम करती है.
समय की बचत – कम समय में अधिक फसल काटने की क्षमता.
कम लागत में बेहतर उत्पादन – यह मशीन भूसे का 100% उपयोग सुनिश्चित करती है और दाने की बर्बादी को कम करती है.
शक्तिशाली इंजन – 5.6 kW क्षमता वाला इंजन प्रति घंटे 1.2 लीटर डीजल की खपत करता है.
एडवांस डिजाइनव– मशीन में 1.2 मीटर चौड़ा कटर बार लगा होता है और यह प्रति घंटे 0.4 हेक्टेयर खेत की कटाई कर सकती है.
मशीन से गेहूं कटाई के फायदे
इस वक्त किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या मजदूरों का मिलना है. किसान अब इस मशीन के जरिए इस समस्या से काफी हद तक निजात पा सकते हैं. गेहूं की कटाई के समय मजदूरों की कमी होने के कारण लागत ₹3000 प्रति एकड़ तक आती है, जबकि इस मशीन से यह ₹1750 प्रति एकड़ तक कम हो सकती है. इसके साथ ही काम भी तेजी से होता है, फसल की कटाई और बंडल बनाने का कार्य मशीन से जल्दी पूरा किया जाता है. इस मशीन की मदद से अनाज का कम नुकसान होता है. पारंपरिक विधियों की तुलना में इससे फसल की बर्बादी भी कम होती है.
कौन सी कंपनियां बनाती हैं ये मशीनें
Greenland Reaper Binder
BCS India Pvt. Limited
Vasundhara Reaper Binder
ABS Reaper Binder
इस मशीन की जानकारी के साथ हम किसानों को ये भी सुझाव देंगे कि रीपर बाइंडर मशीन खरीदने से पहले उसके दाम, फीचर्स और ब्रांड की अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर करें.