लुक देखते ही किसान पसंद कर लेते हैं ये ट्रैक्टर, काम में जबरदस्त, जानें क्या है कीमत

VST Tractor: 7 लाख रुपए के बजट में ट्रैक्टर खरीदना है तो एक बार महिंद्रा , स्वराज और सोलानिका के अलावा VST के इस ट्रैक्टर को देखना ना भूलें.

लुक देखते ही किसान पसंद कर लेते हैं ये ट्रैक्टर, काम में जबरदस्त, जानें क्या है कीमत
नोएडा | Updated On: 11 Apr, 2025 | 11:25 AM

Tractor under 8 lacs: वैसे तो VST कंपनी के ट्रैक्टर दक्षिण भारत के किसानों के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं लेकिन कुछ मॉडल पंजाब, हरिय़ाणा, यूपी, बिहार के किसानों के भी फेवरेट हैं. इनमें से एक मॉडल है VST ZETOR 4211. वैसे तो इस सीरीज के सभी ट्रैक्टर खेती के लिए काफी उपयोगी हैं लेकिन ये मॉडल किसानों को ज्यादा पसंद आता है. इस ट्रैक्टर में एरोडायनमिक स्टाइलिंग बोनट है जिससे लुक अच्छा दिखता है. प्लेटफॉर्म भी काफी बड़ा है जिससे चढ़ने उतने में सुविधा मिलती है. इंजन में टॉर्क भी ज्यादा है जिसकी वजह से ट्रैक्टर दमदार काम कर पाता है. साइड शिफ्ट गेयर से इसे चलाने में आसानी रहती है. इसमें सीट भी काफी आरामदायक है. साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा है.

तीन सिलेंडर के साथ जबरदस्त इंजन

VST कंपनी के ट्रैक्टर VST ZETOR 4211 का इंजन दमदार है. 42 हॉर्सपावर वाले इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2942 CC का इंजन लगा है. इसका इंजन फ्यूल एफीशिएंट है जिससे कम तेल में ट्रैक्टर ज्यादा काम करता है और माइलेज भी बढ़िया देता है. इस ट्रैक्टर की स्पीड भी काफी अच्छी है और ये एक घंटे में 31 किलोमीटर से ज्यादा की स्पीड देता है.

वीएसटी जेटोर ट्रैक्टर के फीचर्स

  1. इसमें 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गेयर है. ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राइव का ऑप्शन है.
  2. ट्रैक्टर में ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं, डुअल और सिंगल दोनों तरह के क्लच मिलेंगे.
  3. इसमें पावर स्टेयरिंग है. 1800 किलोग्राम लिफ्टिंग कैपेसिटी है.
  4. इसके टैंक की कैपेसिटी 60 लीटर है. टायरों में मल्टीपल ट्रेड पैटर्न है जिससे ये ज्यादा कुशल काम सकता है.
  5. लुक और डिजायन में शानदार दिखने वाला ये ट्रैक्टर किसानों के लिए भी काफी किफायती है. इसमें नई तकनीक है जिसकी वजह से स्मार्ट तरीके से काम करता है.
  6. कीमत की बात करें तो इसकी कीमत साढ़े सात लाख रुए से शुरू होकर 8 लाख रुपए तक जाती है.

7 लाख के बजट में ट्रैक्टर्स के दूसरे ऑप्शन

Published: 11 Apr, 2025 | 11:24 AM

Topics: