अगर चाहिए पीएम किसान की 20वीं किस्‍त तो जल्‍दी से पूरे कर लें ये 3 काम

पीएम किसान योजना की एडवांस किस्त हासिल करने की सबसे पहली शर्त है ई-केवाईसी करवाना. अगर आपने समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप इसकी किस्‍त उठाने से चूक जाएंगे.

अगर चाहिए पीएम किसान की 20वीं किस्‍त तो जल्‍दी से पूरे कर लें ये 3 काम
Noida | Updated On: 27 Mar, 2025 | 01:58 PM

24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त जारी कर दी थी. अब माना जा रहा है कि जून में इस योजना की 20वीं किस्‍त जारी हो सकती है. केंद्र सरकार अब फर्जी किसान बनकर योजना का फायदा उठाने वाले किसानों पर सख्‍ती से कार्रवाई कर रही है. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार योजना का फायदा हासिल करने के लिए किसानों का रजिस्‍ट्रेशन एक अनिवार्य प्रक्रिया है. आज आपको बताते हैं कि योजना का फायदा लेने के लिए और सरकार की कार्रवाई से बचने के लिए कौन-कौन से काम तुरंत आपको करवा लेने चाहिए.

एक अहम पहल पीएम किसान

प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM-KISAN) योजना, भारत सरकार की एक महत्‍वपूर्ण पहल मानी जाती है. इसका मकसद देश के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है. योजना में उन्‍हें आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि किसान अपनी फसलों का उत्‍पादन बढ़ा सकें. साथ ही साथ उन्‍हें सशक्‍त बनाना भी इसका एक मकसद है. वहीं किसानों के लिए यह भी बहुत जरूरी है कि वो इस स्‍कीम का फायदा उठाने के लिए हर जरूरी काम को पूरा रखें. लेकिन फिर भी अगर बतौर किसान अपने ये तीन काम नहीं किए हैं तो फिर आपको इस स्‍कीम का फायदा नहीं मिल पाएगा.

तुरंत कराएं ई-केवाईसी

पीएम किसान योजना की एडवांस किस्त हासिल करने की सबसे पहली शर्त है ई-केवाईसी करवाना. अगर आपने समय रहते ई-केवाईसी नहीं कराया तो आप इसकी किस्‍त उठाने से चूक जाएंगे. आप 3 तरीकों से ई-केवाईसी करवा सकते हैं:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग-इन इन करें.
पीएम किसान मोबाइल ऐप में मौजूद फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का यूज करें.
या फिर अपने नजदीकी CSC केंद्र या SSK सेंटर पर विजिट करें.

फार्मर रजिस्‍ट्री भी जरूरी

इस योजना का फायदा उन किसानों को भी नहीं मिल पाएगा जिन्‍होंने अब तक फार्मर रजिस्‍ट्री नहीं करवाई है.देश के कई राज्‍यों में यह काम जोर-शोर से चल रहा है.  किसान आप अपने गांव में आने वाले कृषि विभाग या फिर राजस्व विभाग के कर्मचारी से संपर्क कर आयोजित कैंप में या निकटतम जन सुविधा केंद्र पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन का काम करा सकते हैं. फार्मर रजिस्‍ट्री के लिए किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर, जिस पर ओटीपी पा सकें, होना जरूरी है.

अकाउंट आधार से लिंक होना

इस योजना का फायदा लेने के लिए किसान को एक्टिव बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना बेहद जरूरी है. डीबीटी इनेबल करवाना इसकी एक और शर्त है. अगर डीबीटी इनेबल नहीं हुआ तो फिर किस्त के पैसे अकाउंट में नहीं आ पाएंगे.

Published: 27 Mar, 2025 | 01:22 PM

Topics: