PM Kisan Samman Nidhi: सोमवार को आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्‍त, जानें कैसे चेक करें अपना स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद की 19वीं किस्त केंद्र सरकार की तरफ से 24 फरवरी, 2025 को लाभार्थियों के अकाउंट में आ जाएगी.

PM Kisan Samman Nidhi: सोमवार को आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्‍त, जानें कैसे चेक करें अपना स्टेटस
Updated On: 25 Feb, 2025 | 12:59 PM

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद की आगामी किस्त केंद्र सरकार की तरफ से 24 फरवरी, 2025 को लाभार्थियों के अकाउंट में आ जाएगी. पीएम किसान वेबसाइट की तरफ से भी इस बात की पुष्टि की गई है. पीएम किसान की 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार के भागलपुर दौरे के दौरान वितरित की जाएगी. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि (PM-KISAN) योजना, भारत सरकार की एक महत्‍वपूर्ण पहल मानी जाती है. इसका मकसद देश के छोटे और मझोले किसानों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है.

क्‍या है योजना का मकसद

अब तक इस योजना की 18 किस्तों के जरिये 11 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को फायदा पहुंचाया गया है. सबसे हालिया किस्त में 9.58 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिला है. पांच अक्टूबर, 2024 को महाराष्‍ट्र के वाशिम में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी की थी. पीएम किसान योजना के तहत, भूमि-धारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना में किसानों को आर्थिक मदद दी जाती है ताकि किसान अपनी फसलों का उत्‍पादन बढ़ा सकें. साथ ही साथ उन्‍हें सशक्‍त बनाया जा सके.

सीधे अकाउंट में जाएगी राशि

यह मदद तीन समान किस्तों में वितरित की जाएगी. 2,000 रुपये की हर किस्त हर 4 महीने में सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में दी जाएगी. पात्र परिवार के सदस्यों में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं. योजना की धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है. पीएम किसान में रजिस्‍टर्ड किसानों के लिए ईकेवाईसी पूरा करना अनिवार्य है. ओटीपी-बेस्‍ड ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर किया जा सकता है या किसान बायोमेट्रिक-बेस्‍ड ईकेवाईसी वैरिफिकेशन के लिए अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जा सकते हैं.

कैसे कराएं ईकेवाईसी

पीएम किसान योजना में किसानों के लिए ईकेवाईसी के तीन तरीके हैं:

ओटीपी-बेस्‍ड ई-केवाईसी (पीएम-किसान पोर्टल और मोबाइल ऐप के माध्यम से सुलभ)
बायोमेट्रिक बेस्‍ड ई-केवाईसी (कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) और राज्य सेवा केंद्र (एसएसके) पर
बायोमेट्रिक बेस्‍ड ई-केवाईसी (लाखों किसानों की तरफ से यूज किए जाने वाली पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध)

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार स्‍कीम के लिए जिन किसानों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया है, उनके लिए ईकेवाईसी अनिवार्य है. ओटीपी बेस्‍ड आधारित ईकेवाईसी को पीएम किसान पोर्टल पर या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करके हासिल किया जा सकता है.

कैसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

स्‍टेप 1: आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर क्लिक करें.
स्‍टेप 2: अब बेनिफिशियरी स्‍टेटस पेज को एक्‍सेस करें.
स्‍टेप 3: बेनिफिशियरी स्‍टेटस पर क्लिक करें.
स्‍टेप 4: अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करें.
स्‍टेप 5: गेट डेटा पर क्लिक करें.
स्‍टेप 6: बेनिफिशियरी स्‍टेटस को देखें.
स्‍टेप 7: अब अपना पेमेंट स्‍टेटस चेक करें.

Published: 23 Feb, 2025 | 04:52 PM