विदेशी सैलानियों को यूपी तक खींच लाईं चूल्हे की गर्म रोटियां, पढ़ें डिटेल्स

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के छोटे से गांव देना गुलरी पुरवा के किसान अली इमरान जाफरी ने एक ऐसा फार्म हाउस तैयार किया है, जिसकी चर्चा सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खूब की जा रही है.

विदेशी सैलानियों को यूपी तक खींच लाईं चूल्हे की गर्म रोटियां, पढ़ें डिटेल्स
नोएडा | Updated On: 18 Apr, 2025 | 04:47 PM
1 / 5

परंपरागत खेती को छोड़कर अपने खेत को ही एक खूबसूरत ईको टूरिज्म पार्क में बदल दिया है, जिसे विंटेज विलेज के नाम से जाना जा रहा है. यहां के देसी खाने, हरियाली और गांव की जीवनशैली के चलते सैलानियों को खूब आनंद आ रहा है

2 / 5

इस फार्म हाउस को बनाने से पहले अली इमरान गन्ने की खेती करते थे. जिसमें हुए घाटे के बाद उन्होंने अपनी 25 बीघा जमीन को एक हरियाली और देसी अनुभव के साथ इको फ्रेंडली टूरिज्म पार्क में तब्दील कर दिया.

3 / 5

उन्होंने ने 'किसान इंडिया' से बात करते हुए बताया की अपने दो हेक्टेयर जमीन में अनार, अमरूद, शहतूत, आंवला, नींबू, कटहल, आम, अंजीर, सेब समेत कई तरह के फूलों के पेड़ लगा रखे हैं. यह विंटेज विलेज को आकर्षक लुक देता हैं.

4 / 5

वह कहते है कि नींबू और आंवले के पौधों से पूरा विंटेज विलेज खुशबू से महकता है और सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ बाजारों में इसकी मांग भी बनी रहती है. जिससे सालाना करीब 20-25 लाख का मुनाफा होता है.

5 / 5

गोबर से लिपा घर जो तापमान को नियंत्रित करने में मददगार है. यहां पर चारपाई पर सोने की देसी व्यवस्था विदेशी सैलानियों को खासा पसंद आती है. इसके साथ ही चूल्हे पर बनी रोटी का स्वाद उन्हें इतनी पसंद आती है की वे इसे सीखने की कोशिश भी करते हैं.

Published: 18 Apr, 2025 | 04:47 PM

Topics: