गर्मियों में मुरझाए मनी प्लांट में जान फूंक देगी ये खाद, घर में बनाने के टिप्स

गर्मियों का मौसम आते ही मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और कई बार तो पत्ते मुरझाकर झड़ भी जाते है. लेकिन इसे सही देखभाल और नैचुरल फर्टिलाइजर की मदद से तेज धूप में भी हरा-भरा रह सकता है.

गर्मियों में मुरझाए मनी प्लांट में जान फूंक देगी ये खाद, घर में बनाने के टिप्स
Noida | Updated On: 31 Mar, 2025 | 01:29 PM
1 / 6

इसी कड़ी में जानें स्पेशल फर्टिलाइजर बनाने के तरीकों के बारे में जो मनी प्लांट को गर्मी से बचाने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.

2 / 6

गर्मी में मिट्टी की नमी कम होने के कारण पौधे को जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. इसके लिए आपको चाय पत्ती, अंडे के छिलके, मैग्निसियम सल्फेट और छाछ की जरूरत होती है.

3 / 6

चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम मिट्टी को उपजाऊ, अंडे के छिलके में कैल्शियम पौधे की जड़ों को मजबूत और मैग्निसियम सल्फेट पौधे को हरा-भरा रखता है.

4 / 6

अब 1 चम्मच चाय पत्ती, 1 चम्मच मैग्निसियम सल्फेट, 2-3 अंडे के छिलके, 1 लीटर पानी, आधा कप छाछ लें. अब इन सभी सामग्रियों को मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बना लें.

5 / 6

फिर1 लीटर पानी में इस पाउडर को डालें और आधा कप छाछ मिलाएं. फिर इस घोल को अच्छे से मिलाकर 1-2 घंटे के लिए छोड़ दें.

6 / 6

तैयार मिश्रण को मनी प्लांट की मिट्टी में सीधे या स्प्रे बॉटल में भरकर भी पत्तों पर छिड़क सकते है. इसका इस्तेमाल हफ्ते में सिर्फ एक बार ही करें.

Published: 30 Mar, 2025 | 03:29 PM

Topics: