Facebook Instagram Twitter LinkedIn

बत्‍तख पालन के लिए ये खास नस्ल किसानों के लिए क्‍यों है फायदेमंद, जानें

मौजूदा समय में किसान ज्‍यादा मुनाफे के लिए अब पशुपालन की तरफ भी देखने लगे हैं. बत्‍तख पालन, अब उनका फेवरिट हो चुका है. आज हम आपको बत्‍तख की एक ऐसी किस्‍म के बारे में बताते हैं जो किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है.

बत्‍तख पालन के लिए ये खास नस्ल किसानों के लिए क्‍यों है फायदेमंद, जानें
Noida | Published: 31 Mar, 2025 | 05:15 PM
1 / 9 Gallery Image

खाकी कैंपबेल वह नस्‍ल है जो इस समय भारत के किसानों के बीच काफी पॉपुलर है. इस नस्‍ल को अंडों के उत्‍पादन की वजह से काफी पसंद किया जाता है.

2 / 9 Gallery Image

यह नस्ल अंडों के बेहतरीन उत्पादन के लिए जानी जाती है. साथ ही यह किसानों के लिए आय का अच्छा स्रोत बन सकता है.

3 / 9 Gallery Image

खाकी कैंपवेल बत्तख एक साल में 250 से 350 अंडे दे सकती है और यह बाकी नस्‍लों की तुलना में कहीं ज्‍यादा है. साथ ही इस‍के अंडे मुर्गी के अंडों की तुलना में 15 से 20 ग्राम बड़े होते हैं और साथ ही कई पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.

4 / 9

इनकी पहचान करना भी काफी आसान है. नर बत्तख की पीठ के निचले हिस्से का रंग भूरा होता है, जबकि उसकी चोंच हरे रंग की, टांगे और पंजे गहरे संतरी रंग के होते हैं.

5 / 9

वहीं मादा बत्तख का सिर और गर्दन भूरे रंग के होते हैं जबकि पंख खाकी रंग के होते हैं और टांगे और पंजे भूरे रंग के होते हैं.

6 / 9

नर बत्तख का वजन करीब 2.2 से 2.4 किलो जबकि मादा बत्तख 2.0 से 2.2 किलो के होते हैं. इसलिए मांस के लिए भी इन्‍हें बेहतरीन माना जाता है.

7 / 9

बाजार में इन अंडों की कीमत 10 से 12 रुपये प्रति अंडे तक होती है और ये किसानों के लिए इनकम का अच्‍छा स्रोत बन सकते हैं.

8 / 9

वहीं बतख की यह नस्ल काफी समझदार होती हैं और इन्हें किसी खास देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है. यह किसी भी जलवायु परिस्थितियों में आसानी से ढल जाती है.

9 / 9

यह बतख इतनी तेज होती है कि अजनबी को देख शोर मचाने लगती है जिससे फॉर्म सुरक्षित रहता है. इसी कारण इसे 'किसानों का चौकीदार' भी कहते है.

Topics: