एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खुलने को है तैयार, श्रीनगर में तैयारियां जोरों पर
'अगर स्वर्ग है कहीं पर तो यहीं है, यहीं है,' कश्मीर के लिए इस बात को ट्यूलिप गार्डन साबित करने के लिए तैयार है. श्रीनगर स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन, यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

ट्यूलिप गार्डन कश्मीर में स्थित वह जगह है जो धरती पर वसंत ऋतु को और खूबसूरत बना देती है. एक तरफ कई रंगों में खिले ट्यूलिप तो दूसरी तरफ जबरवान की पहाड़ियां और फिर शांत डल झील का किनारा. एक बार फिर यह गार्डन खुलने को तैयार है और पर्यटक दिल थामकर इसके खूबसूरत नजारों का इंतजार कर रहे हैं.
हर साल मार्च के अंत से अप्रैल के मध्य तक यह ट्यूलिप गार्डन जिसे 'फूलों की जन्नत' भी कहते हैं, पर्यटकों के लिए दरवाजे खोलता है. इसके साथ ही यह गार्डन को कश्मीर को एक और मनमोहक जगह में तब्दील कर देता है. अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह गार्डन कब खुलेगा माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इसे खोल दिया जाएगा.
श्रीनगर ट्यूलिप फेस्टिवल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं, जो पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा और शानदार होने का वादा करता है. दुनिया भर से हजारों पर्यटक प्रकृति के सबसे लुभावने नजारों में से एक को देखने के लिए एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में उमड़ेंगे. आप प्रकृति के दीवाने हों, फोटोग्राफी के शौकीन हों यह ट्यूलिप फेस्टिवल आपके लिए परफेक्ट है.
55 हेक्टेयर में फैले इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में 1.7 मिलियन ट्यूलिप बल्ब हैं, जिन्हें फूलों के मौसम को बढ़ाने के लिए चरणों में सावधानीपूर्वक लगाया गया है. लेकिन ट्यूलिप के अलावा यहां डैफोडिल, हाइसिंथ और रैनुनकुलस भी हैं. साथ ही आस-पास स्थित बादाम और खुबानी के पेड़ भी एक ही समय में खिलते हैं.
अपने खूबसूरत नजारों की वजह से कश्मीर के ट्यूलिप गार्डन की तुलना अक्सर हॉलैंड के प्रसिद्ध ट्यूलिप खेतों से की जाती है. साथ ही बैकग्राउंड में स्थित हिमालय भी इसकी खूबसूरती को दोगुना कर देता है.
ट्यूलिप गार्डन का लुत्फ उठाने के लिए आप मार्च के अंत से अप्रैल की शुरुआत तक श्रीनगर ट्रिप प्लान कर सकते हैं. उस समय गार्डन की खूबसूरती अपने टॉप पर होती है. इसकी एंट्री टिकट बच्चों के लिए 30 रुपये है और एडल्ट्स के लिए इसकी कीमत 70 रुपये रखी गई है. वहीं इसकी टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक है.