क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा

नील, यानी आपकी सफेद शर्ट में चमक लाने वाला एक तरह का लिक्विड और जिसे अक्‍सर आपने घर में मां या फिर दादी को इसे प्रयोग करते हुए देखा होगा. लेकिन क्‍या आपने सोचा है कि यह नील कैसे तैयार होती है ओर कहां से आती है? नील की खेती होती है और यह भारत के इतिहास से काफी गहराई से जुड़ा है. आज जानिए नील की खेती के बारे में सबकुछ.

क्‍यों नील की खेती अंग्रेजों के लिए थी फायदे का सौदा
Published: 24 Feb, 2025 | 08:48 AM