महुआ के इतने हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप
उत्तर भारत के जंगलों में पाया जाने वालो महुआ औषधीय गुणों से भरपूर होता है. महुआ का प्रयोग लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं. आज हम आपको महुआ के कई स्वास्थ्य फायदों के बारे में बताते हैं.

महुआ का पेड़ काफी विशालकाय होता है और जिसके फूलों को कुछ लोग सुखाकर अलग-अलग तरीकों से खाते हैं. आयुर्वेद में भी महुआ के कई फायदों के बारे में बताया गया है. इसके फूल, छाल, पत्ते और बीज, सभी बेहद फायदेमंद होते हैं.
महुआ के फूलों में प्रोटीन, शुगर, कैल्शियम, फॉस्फोरस और हेल्दी फैट होता है. महुआ के फूल कफ से राहत दिलाते हैं. वहीं महुआ के पेड़ के फल और फूल प्राकृतिक शीतलता प्रदान करने वाले और हेल्दी टॉनिक के तौर पर भी प्रयोग किए जाते हैं.
फिर भी इसके फूलों का ज्यादातर उपयोग सर्दी, खांसी, ब्रोंकाइटिस और पेट की बाकी बीमारियों और सांस से जुड़े विकारों के इलाज के लिए किया जाता है. इसकी छाल से बना काढ़ा पीने से दस्त की समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा इसके बीजों का भी औषधि के रूप में उपयोग किया जाता है.
इसके अलावा इसके पेड़ की छाल त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करती है. महुआ का इस्तेमाल न केवल त्वचा को कोमल बनाने के लिए किया जाता है बल्कि त्वचा रोग एक्जिमा के उपचार के रूप में भी किया जाता है.
इसके लिए महुआ के पत्तों पर तिल का तेल लगाकर उसे गर्म कर लें. इन गर्म पत्तों को अपनी त्वचा के उस हिस्से पर लगाएं जहां आपको दाग-धब्बे, खुजली और दाने हो गए हैं. ये पत्ते एक्जिमा के प्रभावित क्षेत्र को सिकोड़ने में लाभ पहुंचाएंगे.
जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उनके लिए महुआ एक औषधि की तरह है. महुआ की छाल से बना काढ़ा डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. इसके औषधीय गुण शरीर में ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं.