Facebook Instagram Twitter LinkedIn

केवल गर्मियों में खिलता है डांसिंग डॉल फूल, घर को बना देता है स्टाइलिश

क्या आपने कभी ऐसा फूल देखा है जो हवा में झूलता हुआ किसी झूमर की तरह नजर आए? अगर नहीं, तो फ्यूशिया एक ऐसा फूल जिसे लोग प्यार से डांसिंग डॉल भी कहते हैं. इस फूल की खासियत इसकी अनोखी बनावट और रंग-बिरंगे फूल हैं, जो इसे बाकी फूलों से अलग बनाते हैं.

केवल गर्मियों में खिलता है डांसिंग डॉल फूल, घर को बना देता है स्टाइलिश
नोएडा | Updated On: 25 Apr, 2025 | 09:58 AM
1 / 6 Gallery Image

फ्यूशिया न सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है बल्कि यह आपके गार्डन में रंग-बिरंगी तितलियों और मधुमक्खियों को भी आकर्षित करता है. इसके फूल इतने कोमल और हल्के होते हैं कि जब हवा चलती है तो यह डांसिंग डॉल की तरह दिखता है.

2 / 6 Gallery Image

यह फूल खास तौर पर गर्मियों में खिलता है और इसे छांव वाली जगहों पर रखा जाता है. क्योंकि यह सीधी धूप में जल्दी मुरझा सकता है, इसलिए इसे गमले में लगाना ज्यादा बेहतर होता है ताकि आप इसे जरूरत के हिसाब से शिफ्ट कर सकें.

3 / 6 Gallery Image

फ्यूशिया एक एनुअल फ्लावरिंग प्लांट है, यानी हर साल इसे फिर से लगाना पड़ता है. इसके लिए 25 से 26 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेस्ट रहता है. हालांकि यह पौधा सर्दियों के मौसम बेहतर तरीके से उगाता है.

4 / 6

इस फूल की एक और खास बात यह है कि इसे कटिंग के जरिए बहुत आसानी से नया रूप दिया जा सकता है. यानी अगर आपके पास एक फ्यूशिया का पौधा है, तो आप उसकी टहनी से कई और पौधे तैयार कर सकते हैं.

5 / 6

इस पौधे की देखभाल ज्यादा मुश्किल नहीं है. इसे नियमित पानी की जरूरत होती है लेकिन ज्यादा पानी से इसकी जड़ों को सड़ा सकता है. इसलिए मिट्टी को हमेशा नम रखें लेकिन अधिक गीली न होने दें.

6 / 6

साथ ही समय-समय पर हल्की खाद देना भी जरूरी है ताकि फूलों की संख्या और रंगत बनी रहे. फ्यूशिया न सिर्फ देखने में सुंदर है, बल्कि बगीचे की रौनक भी बढ़ाता है. इसकी झूमते हुए फूल सभी आकर्षित करते हैं.

Published: 24 Apr, 2025 | 04:12 PM

Topics: