बगीचे में उगाने हैं सूरजमुखी के फूल, फॉलों करें ये खास टिप्‍स

जरा कल्‍पना करिए कि आप किसी दिन आप अपने बगीचे में कदम रखते हैं और सूरज के सुनहरे रंग के साथ हवा में झूमते हुए सूरजमुखी के फूल भी आपका स्‍वागत करते हैं. बगीचे में सूरजमुखी उगाना सिर्फ बीज बोना ही नहीं है बल्कि इसे उगाने के पीछे कई स्‍टेप्‍स होते हैं जिन्‍हें पूरा करना पड़ता है.

बगीचे में उगाने हैं सूरजमुखी के फूल, फॉलों करें ये खास टिप्‍स
Published: 24 Feb, 2025 | 08:53 AM