Today’s Top 5 News : कश्मीर में दिल दहला देने वाली आतंकी घटना, 26 की मौत
top 5 news today - मंगलवार का दिन देश के लिए दिल दहला देने वाला रहा. कश्मीर में आतंकी हमले ने तमाम निर्दोष लोगों की जान ली. दिन की टॉप खबर और इसके अलावा कुछ और खबरें आपके लिए... रोजाना की तरह

भारत के लिए दिल दहला देने वाला मंगलवार रहा. इस दिन आतंकी घटना ने पूरे देश को हिला दिया. पहली तीन खबरें इस दुखद घटना से जुड़ी हुई. जम्मू–कश्मीर में पिछले कुछ सालों की सबसे बड़ी आतंकी घटना हुई है. आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया. इसमें 26 लोगों की मौत की खबर मिल रही है. इसमें दो विदेशी पर्यटक शामिल हैं. पहलगाम के बैसारन घाटी में यह घटना हुई. हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है, जो एक तरह से लश्कर–ए तैयबा का ही हिस्सा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने पर्यटकों का नाम और धर्म पूछकर उन्हें मारा. 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है. हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है. 2019 में पुलवामा के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
पहलगाम में आतंकी घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे श्रीनगर
पहलगाम में आतंकी घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से श्रीनगर पहुंच गए. उन्होंने राजभवन में सेना और प्रशासन के अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी से बातचीत करके हालातों की जानकारी ली. NIA की टीम बुधवार को हमले की जांच के लिए पहलगाम पहुंचेगी. पहलगाम हमले के विरोध में जम्मू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बुधवार को जम्मू बंद का आह्वान किया. पहलगाम की घटना के बाद दिल्ली, मुंबई और दूसरे शहरों में अलर्ट जारी किया गया है. हमला उस वक्त हुआ है, जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं.
सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ देश लौटेंगे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे. मोदी मंगलवार को ही सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) के न्योते पर दो दिन के सऊदी दौरे पर पहुंचे थे. मोदी को आज स्टेट डिनर में शामिल होना था और इसके बाद कल वो MBS के साथ कई समझौते पर बात करने वाले थे, लेकिन कश्मीर हमले की वजह से उनका यह प्रोग्राम बीच में रद्द कर दिया गया. पीएम मोदी केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की बैठक में शामिल होंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने हमले की निंदा की और मृतकों के लिए संवेदना जताई.
‘शरबत जिहाद‘ में फंसे बाबा रामदेव, कोर्ट की फटकार, हटाएंगे विज्ञापन
योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर अदालती मामले में फंस गए हैं. यह दिन की चौथी खबर है. दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि के फाउंडर बाबा रामदेव को ‘शरबत जिहाद‘ टिप्पणी पर फटकार लगाई है. जस्टिस अमित बंसल ने कहा कि यह बचाव न कर पाने लायक बयान है. रूह अफजा के निर्माता हमदर्द ने रामदेव के बयान के बाद अदालत का रुख किया था. रामदेव ने बगैर नाम लिए कहा था कि एक कंपनी शरबत के पैसों से मदरसे और मस्जिद बनवा रही है. लव जिहाद और वोट जिहाद के बाद शरबत जिहाद भी चल रहा है. अदालत ने रामदेव से पांच दिन के भीतर हलफनामा भरने को कहा कि आगे इस तरह की कोई टिप्पणी या विज्ञापन नहीं करेंगे. उनके वकील ने कहा कि विज्ञापन हटा लिया जाएगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को उनके ही घर में हराया
पिछले सत्र में जिस मैदान पर केएल राहुल लखनऊ को नहीं जिता पाए थे, वहीं उन्होंने इस बार जीत दर्ज कराई. तब टीम थी लखनऊ सुपर जायंट्स. इस बार इसी टीम के खिलाफ राहुल खेले और दिल्ली कैपिटल्स को जिताकर आईपीएल की पॉइंट टेबल में 12 अंकों पर पहुंचा दिया. गुजरात के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से वो टॉप पर है. राहुल और अभिषेक पोरेल ने अर्ध शतक जमाए. दिल्ली ने मैच आठ विकेट से जीता. लखनऊ ने छह विकेट पर 159 रन बनाए थे. अंकतालिका में आरसीबी तीसरे, पंजाब चौथे और लखनऊ पांचवें नंबर है. तीनों के 10-10 अंक हैं.