Top 5 News : भारत लाया गया तहव्वुर राणा, एनआईए कोर्ट में हुई पेशी
मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का इंतजार पूरा हुआ... दिन की बड़ी खबर रही ये. साथ में ट्रंप और चीन की व्यापार जंग से लेकर राजनीति और खेल के मैदान की कई और खबरें.. पढ़िए टॉप फाइव न्यूज

दिन की पहली खबर तहव्वुर राणा से जुड़ी हुई. 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह ने मामले की सुनवाई की. तहव्वुर राणा गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे अमेरिका से भारत पहुंचा. अमेरिकी गल्फस्ट्रीम G550 विमान दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यहीं उसका मेडिकल चेकअप हुआ. फिर उसे सीधे NIA हेडक्वार्टर ले जाया गया. राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल में हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा।
ट्रंप ने चीन पर टैरिफ और बढ़ाया, अब होगा 145 फीसदी
ऐसा लग रहा है कि हर रोज अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ कुछ नया करने का प्लान लेकर उतरते हैं. चीनी प्रोडक्ट्स के आयात पर लगाए गए टैरिफ को अब बढ़ाकर कम से कम 145 फीसदी कर दिया गाया है. एक दिन पहले यह टैरिफ 125 फीसदी करने का ऐलान हुआ था. इसके बाद अर्धशास्त्रियों ने कहा था कि यह टैरिफ दोनों देशों के व्यापार को तबाह करने वाला है. लेकिन अब यह और बढ़ गया है. व्हाइट हाउस के एक मेमो से पता चला है कि यह 125 फीसदी टैरिफ इस साल की शुरुआत में चीन की फेंटानिल तस्करी में भूमिका के लिए लगाए गए 20 फीसदी टैरिफ के अतिरिक्त है. इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.
अधिवेशन के बाद कांग्रेस ने शुरू किया एक्शन, ओबीसी चेयरमैन बदला
कांग्रेस ने अहमदाबाद अधिवेशन के अगले दिन संगठन में बदलाव के संकेत देने शुरू कर दिए हैं. इसका पहला असर हरियाणा पर देखने को मिला. कांग्रेस ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ओबीसी अध्यक्ष को बदल दिया है. कैप्टन अजय यादव की जगह डॉक्टर अनिल जयहिंद को तत्काल प्रभाव से चेयरमैन बना दिया गया है. हरियाणा चुनाव के समय अजय यादव की नाराजगी चर्चा में रही थी. अजय यादव ने पहले पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद कहा था कि मरते दम तक कांग्रेसी रहूंगा. माना जा रहा है कि हरियाणा की हार के साइडइफेक्ट के तौर पर उन्हें हटाया गया है.
वसुंधरा की नाराजगी के बाद एक्शन में सरकार
दिन की चौथी खबर जयपुर से. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के एक बयान ने राज्य की राजनीति में तूफान ला दिया है. राजे ने पीने के पानी की कमी को लेकर चिंता जताई थी. इसके ठीक बाद केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मांग ली है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि वसुंधरा राजे की चिंताओं को गंभीरता से लिया गया है. इसलिए राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है. राजे ने सरकारी अधिकारियों के रवैये को लेकर नाराजगी जताई थी और झालावाड़स के आसपास तमाम क्षेत्रों में पीने का पानी उपलब्ध न होने की बात कही थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था – अधिकारी क्या प्यास महसूस करते हैं? क्या वैसी ही प्यास जनता की नहीं है? पीने का पानी जनता के होठों तक पहुंचना चाहिए, कागजों में नहीं सिमट जाना चाहिए. जनता त्राहि–त्राहि कर रही है और अधिकारी सो रहे हैं. मैं इसे जारी नहीं रहने दूंगी. उन्होंने जल जीवन मिशन पर भी सवाल उठाए, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री ने पीने के पानी के लिए 42 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे.
धोनी फिर से बने कप्तान, चोट की वजह से गायकवाड बाहर
दिन की आखिरी खबर धोनी फैन्स के लिए खास. एमएस धोनी फिर से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड चोट की वजह से IPL के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट सीएसके की चिंताओं को और बढ़ाएगी, जो सीजन में बेहद कमजोर प्रदर्शन कर रही है और नौवें नंबर पर है. इस बीच गुरुवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराया. दिल्ली की यह चौथी जीत है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए. दिल्ली ने 17.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. केएल राहुल और स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी की.