संसद में वक्फ बिल से लेकर देश दुनिया की टॉप पांच खबरें, जिन्हें जानना है जरूरी

देश-दुनिया की ऐसी खबरों से हम आपको वाकिफ कराएंगे, जो आपके लिए पढ़ना या जानना जरूरी है. बुधवार 2 अप्रैल के दिन लोक सभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश हुआ. इसके अलावा, चार और खबरें आपके लिए.

संसद में वक्फ बिल से लेकर देश दुनिया की टॉप पांच खबरें, जिन्हें जानना है जरूरी
Noida | Updated On: 4 Apr, 2025 | 11:55 AM

वक्फ संशोधन बिल को लेकर माहौल काफी समय से गर्म है. इस बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को वक़्फ़ संशोधन बिल पेश किया. इसे लेकर संसद में जोरदार बहस सुनने को मिली. गृहमंत्री अमित शाह ने इसे संसद का कानून बताया और विपक्ष को आगाह करते हुए कहा कि सबको स्वीकार करना पड़ेगा. वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में भारी गड़बड़ी का ब्योरा देते हुए शाह ने साफ कर दिया कि अब यह चोरी नहीं चलेगी. शाह ने बताया कि किस तरह से इस कानून का दुरुपयोग किया गया. उन्होंने कहायदि तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस ने 2013 में वक्फ कानूनों को अति कठोर नहीं बनाया होता, तो आज संशोधन लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

वक्फ बिल पर घमासान, ओवैसी ने विरोध में बिल फाड़ा

दूसरी तरफ, वक्फ बिल पर ओवैसी ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल की कॉपी फाड़ी और कहा कि मैं इसका विरोध करता हूं. साथ ही कहा कि ये अनुच्छेद 25,26 का उल्लंघन है और ये मुस्लिमों के ईमान पर हमला है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने विधेयक को संविधान के खिलाफ बताया. वक़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पिछले साल अगस्त में पेश किया था. इसे जॉइंट पार्लियामेंटरी कमेटी को भेज दिया गया था. कई दौरों की बातचीत हुई, जिसके बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी.

जामनगर में जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक की मौत

गुजरात के जामनगर के बाहरी इलाके में बुधवार देर रात एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया. यह घटना कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास हुई. फाइटर जेट क्रैश में एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई. दूसरे की हालत गंभीर है. घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्रैश के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए. उसमें आग लग गई. क्रैश वाली जगह पर एयरफोर्स, पुलिस और प्रशासन मौजूद है. इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश हुआ था. उस हादसे में पायलट जेट से सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हुआ था. इसी दिन पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में वायुसेना का परिवहन विमान रूसी मूल का एएन-32 लैंडिंग के बाद क्रैश हुआ था.

एम्स में भर्ती लालू यादव, तेजस्वी ने कहा – हाथ और पीठ में घाव

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां चल रही हैं. लेकिन इसी बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत को लेकर भी बड़ी खबर है. लालू यादव को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने जानकारी दी है कि 76 वर्षीय लालू यादव को एम्स में एम्स के हृदय रोग विज्ञान के प्रोफेसर डॉ.राकेश यादव के नेतृत्व वाले ‘कार्डियोन्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया है. वह पटना के एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें बुधवार रात एम्स लाया गया. लालू यादव के बेटे और आरजेटी नेता तेजस्वी यादव ने पत्रकारों को जानकारी दी कि लालू यादव के हाथ और पीठ पर घाव है. इनका ऑपरेशन किया जाना है.

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की जोरदार जीत

गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पर जोरदार जीत हासिल की है. आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने बुधवार को 8 विकेट से जीत दर्ज की. आरसीबी ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विपक्षी टीम को 170 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे गुजरात ने महज 17.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर आसानी हासिल कर लिया. जोस बटलर और साई सुदर्शन ने धमाल मचाया. बटलर ने 39 गेंदों में पांच चौकों और 6 छक्कों की मदद से नॉट आउट रहते हुए 73 रन बनाए. सुदर्शन ने 36 गेंदों में 49 रन की पारी खेली.

बिना लाइसेंस नहीं बिक सकेगा कुट्टू का आटा

नवरात्रों में कुट्टू के आटे का खास महत्व है. लेकिन उत्तराखंड में मिलावटी आटे की वजह से काफी लोग बीमार पड़ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य में इस आटे की बिक्री को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया है. अब कुट्टू का आटा बिना लाइसेंस के नहीं बेचा जाएगा, सील बंद पैकिंग में ही इसकी बिक्री की जाएगी. कुट्टू के आटे के छह सैंपल फेल होने के बाद प्रदेश सरकार ने इसकी बिक्री की गाइडलाइन जारी कर दी है. ये सैंपल देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर से लेकर जांच के लिए रुद्रपुर भेजे गए थे. खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने घटिया कुट्टू का आटा खाने से होने वाली बीमारियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने का फैसला किया है. स्वास्थ्य सचिव व आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डाॅ.आर राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में अब कोई भी खाद्य कारोबारी खुला कुट्टू का आटा नहीं बेच सकेगा. इसकी बिक्री खाद्य लाइसेंस के साथ सील बंद पैकेटों में ही की जाएगी। पैकेट पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के अनुसार पिसाई, पैकिंग और एक्सपायरी तिथि, कारोबारी का नाम, लाइसेंस नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा.

Published: 3 Apr, 2025 | 12:55 AM

Topics: