Today’s Top 5 News : पाकिस्तान को भारत के हमले का खतरा, सेना अलर्ट पर

top five news today- रोजाना की तरह हम आपके लिए लेकर आए हैं दिन की पांच बड़ी खबरें. पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की खबरें अहम हैं. इसके अलावा कुछ और बड़ी खबरें आपके लिए...

Today’s Top 5 News : पाकिस्तान को भारत के हमले का खतरा, सेना अलर्ट पर
नई दिल्ली | Published: 29 Apr, 2025 | 12:48 AM

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि भारत कभी भी हमला कर सकता है. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, इसलिए उनकी सेना अलर्ट पर है। रॉयटर्स से बात करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह बात कही. रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने इस्लामाबाद स्थित अपने कार्यालय में रॉयटर्स को दिए साक्षात्कार में बताया– “हमने अपनी सेना को मजबूत किया है, क्योंकि यह एक ऐसी घटना है जो अब घटित होने वाली है. इसलिए ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लिए जाने हैं, इसलिए वे निर्णय लिए गए हैं.” हालांकि पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस बात को साफ नहीं किया कि भारत के हमले की सोच के पीछे वजह क्या है.

पाकिस्तान के 16 यूट्यूब चैनल भारत में नहीं दिखेंगे, भारत सरकार का फैसला

63 मिलियन सब्स्क्राइबर्स वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत में बैन कर दिए गए हैं. इन्हें बैन करने के पीछे उकसाने वाले और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले बयान हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद इन चैनलों की कवरेज के आधार पर गृह मंत्रालय ने सख्त फैसला लेने का सुझाव दिया. पाकिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप में से एक डॉन का यूट्यूब चैनल भी लिस्ट का हिस्सा है. इसके अलावा, समा टीवी, एआरवाई न्यूज जियो न्यूज शामिल हैं. कई पत्रकारों के यूट्यूब चैनल भी बैन हुए हैं. इनमें इरशाद भट्टी, असमा शिराजी, उमर चीमा शामिल हैं. समा स्पोर्ट्स और उजैर क्रिकेट को भी बैन किया गया है.

राफेल विमानों की डील पर हुए साइन, 2028-29 से होगी विमानों की डिलीवरी

दिन की तीसरी खबर. भारत और फ्रांस के बीच नई दिल्ली में 26 राफेल मरीन विमानों की डील साइन हो गई. भारत की तरफ से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने डील पर साइन किए. डील के तहत भारत, फ्रांस से 22 सिंगल सीटर विमान और 4 डबल सीटर विमान खरीदेगा. ये विमान परमाणु बम दागने की क्षमता से लैस होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रांस के साथ ये डील करीब 63,000 करोड़ रुपए में हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन विमानों की डिलीवरी 2028-29 में शुरू होगी और 2031-32 तक सभी विमान भारत पहुंच जाएंगे.

यूरोप के देशों में गुल हुई बिजली, मोबाइल नेटवर्क भी ठप

यूरोपीय देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को मानो पूरा देश ठप हो गया. भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे ब्लैकआउट हो गया. बिजली न होने की वजह से तीनों देशों के मेट्रो, एयरपोर्ट, रेल और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए. पुर्तगाल और स्पेन की राजधानियों में कई मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बीच सुरंगों में फंस गईं. पोर्टो और लिस्बन दोनों शहरों में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पूरे देश में ट्रैफिक सिग्नल भी प्रभावित हुए. कुछ जगह बिजली चंद मिनटों में आ गई. लेकिन तमाम जगहों पर खबर लिखे जाने तक हालात काबू में नहीं थे.

14 साल के बच्चे ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड, जमाया शतक

खबर नंबर पांच खेल के मैदान से. राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल में 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जमाया, जो किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है. यह रिकॉर्ड इससे पहले यूसुफ पठान के नाम था. वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हरा दिया. सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 47वें मैच में गुजरात ने शुभमन गिल और जोस बटलर के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में चार विकेट खोकर 209 रन बनाए. जवाब में राजस्थान ने 15.5 में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए और 25 गेंदों के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. राजस्थान अंक तालिका में छह अंक के साथ आठवें स्थान पर आ गया है. गुजरात एक स्थान खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई.

Topics: