Today’s Top 5 News : इंडिया जस्टिस रिपोर्ट में टॉप पर कर्नाटक, बड़े राज्यों में यूपी 17वें नंबर पर
Top News Headline : दिन की टॉप खबर में इंडिया जस्टिस रिपोर्ट शामिल है. बड़े राज्यों में उत्तर प्रदेश का 18 में से 17वें नंबर पर आना चिंता की बात है. इस खबर के अलावा चार और खबरें आपके लिए खासतौर पर रोजाना की तरह हम लेकर आए हैं

आज की टॉप खबर कि देश में कौन सा राज्य टॉप पर है. ओवरऑल रैंक में पहले नंबर पर कर्नाटक, दूसरे पर आंध्र प्रदेश, फिर तेलंगाना, चौथे पर केरल और पांचवें पर तमिलनाडु है. इन पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है. 18 बड़े राज्यों में यूपी 17वें नंबर पर है. देश में पुलिसिंग के मामले में तेलंगाना पहले नंबर पर और पश्चिम बंगाल आखिरी पायदान पर है. ज्युडिशियरी के मामले में केरल टॉप पर और पश्चिम बंगाल आखिरी नंबर पर है. मंगलवार, 15 अप्रैल को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट ने ‘इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2025’ जारी की. इस रिपोर्ट में देश में पुलिस, जेल, ज्युडिशियरी और कानूनी मदद का हाल बताया गया है.
जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश
दूसरी खबर. भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस बीआर गवई के नाम की आधिकारिक सिफारिश कर दी है. उनके नाम को मंजूरी के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय को भेज दिया गया है. यह औपचारिकता ही होती है. इसके साथ ही जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का भारत का 52वां मुख्य न्यायाधीश बनना तय हो गया है. परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का आग्रह किया जाता है. मौजूदा CJI संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को खत्म हो रहा है. जस्टिस गवई 23 नवंबर तक पद पर रहेंगे, इस दिन वह रिटायर हो रहे हैं.
अमेरिका ने बढ़ाया टैरिफ, चीन पर लगेगा 245 फीसदी शुल्क
कहते हैं कि ट्रैजेडी एक स्तर के बाद कॉमेडी हो जाती है. दिन की तीसरी खबर ऐसी ही है. हर रोज टैरिफ बढ़ाते–बढ़ाते अब अमेरिका 245 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है. जाहिर है, यह टैरिफ चीन के लिए है. दोनों देशों के बीच चल रही टैरिफ वॉर में अमेरिका ने अब चीन पर 100% और टैरिफ लगाया है। इसके साथ अमेरिका इम्पोर्ट होने वाले चीनी सामान पर कुल टैरिफ 245 फीसदी हो गया है. चीन ने 11 अप्रैल को 125 फीसदी टैरिफ लगाया था. उसके बाद बोइंग का आयात रोक दिया था.
निजी स्कूलों में फीस बढ़ने पर दिल्ली में नाराजगी, राजनीति भी गर्माई
निजी स्कूलों की ओर से फीस बढ़ाने को लेकर दिल्ली में खासी नाराजगी है. यही आज की चौथी खबर है. इस मामले पर आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा की प्रदेश सरकार को घेरा है. वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने साफ कहा है कि सरकार एक्शन ले रही है. 600 स्कूलों से ऑडिट की गई रिपोर्ट जुटाई है. इस बीच हाईकोर्ट ने डीपीएस को फटकार लगाई है. कोर्ट ने फीस न चुका पाने पर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार पर डीपीएस द्वारका को फटकारते हुए कहा कि लाइब्रेरी में बंद कर देना और कक्षाओं में न आने देना माफी के लायक नहीं है.
सीजन के पहले सुपर ओवर में जीती दिल्ली कैपिटल्स
पांचवी खबर आईपीएल से. यह सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए बहुत अच्छा चल रहा है. टीम ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के 18वें सीजन के पहले सुपर ओवर में हरा दिया. सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल स्टार्क के खिलाफ 11 रन बनाए. दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया. निर्धारित समय में दिल्ली ने पांच विकेट पर 188 रन बनाए. आखिरी ओवर में राजस्थान को नौ रन बनाने थे. लेकिन मिचेल स्टार्क के शानदार आखिरी ओवर की वजह से मैच टाई हो गया. छह मैचों में 5 जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई. दूसरी ओर 7 मैचों में 5वीं हार के बाद राजस्थान 8वें नंबर पर ही बरकरार है.