Top 5 News : मैराथन बहस का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद खत्म हुआ संसद का बजट सत्र
Top 5 News : शुक्रवार की वो पांच खबरें, जो आपके लिए जानना जरूरी हैं. संसद में बने रिकॉर्ड से लेकर मोदी-यूनुस मुलाकात और वक्फ संशोधन बिल, मनोज कुमार के निधन से लेकर आईपीएल 2025 तक...

दिन की पहली खबर संसद से जुड़ी हुई. तूफानी बजट सत्र शुक्रवार को खत्म हो गया. 31 जनवरी को शुरू हुआ बजट सत्र 4 अप्रैल तक चला. हालांकि बीच में 14 फरवरी से 9 मार्च तक अवकाश रहा. बजट सत्र का बजट के लिए तो याद रखा ही जाता है. साथ ही, इसे वक्फ संशोधन बिल पास कराने के लिए भी याद रखा जाएगा. इस बिल के लिए मैराथन बहस चली. इस दौरान सरकार और विपक्ष के बीच की दूरियां और बढ़ती नजर आईं. वक्फ बिल पर सोनिया गांधी की टिप्पणी पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने तल्ख टिप्पणी की. बिड़ला के मुताबिक इस सत्र में प्रोडक्टिविटी 118 फीसदी रही. राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा की प्रोडक्टिविटी 119 फीसदी रही. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजुजु ने कहा कि राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर 17 घंटे और दो मिनट बहस चली. यह नया रिकॉर्ड है. इस बहस ने 1961 का रिकॉर्ड तोड़ा.
मोदी ने यूनुस से की मुलाकात, बयानबाजी से बचने की नसीहत भी दी
टॉप फाइव की दूसरी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस के बीच मुलाकात से जुड़ी है. इन दोनों की शुक्रवार को मुलाकात हुई. इसमें मोदी ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द चुनाव कराने की अपील की. उन्होंने यूनुस को यह सलाह भी दी कि ऐसी बयानबाजी से बचें, जिससे दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंच सकता हो. यूनुस के कुछ बयान भारत विरोधी रहे हैं, जिन पर लगातार चर्चा हुई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इस मुलाकात की जानकारी मीडिया को दी.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द लोकतांत्रिक और स्थायी सरकार देखने की उम्मद जताई. मोदी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालत पर भी बात की. दोनों नेताओं ने थाईलैंड में BIMSTEC समिट की साइडलाइन में यह मुलाकात की. बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में हुए तख्तापलट के बाद पीएम मोदी पहली बार यूनुस से मिले हैं.
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे ओवैसी
दो विपक्षी सांसदों ने वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. बिल पास होने के कुछ घंटों के भीतर ही यह अपील की गई है. एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने सुप्रीम कोर्ट में बिल के खिलाफ याचिका दायर की है. ओवैसी ने अपनी याचिका में इसे एक धर्म के खिलाफ भेदभाव वाला, शरीयत कानून का उल्लंघन करने वाला और मुस्लिम समुदाय से अपने धर्म को संचालित करने का अधिकार छीनने की कोशिश वाला बिल बताया. किशनगंज के सांसद जावेद ने भी अपनी याचिका में इसी तरह की बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि एक तरफ हिंदू और सिख धर्म से जुड़े ट्रस्ट को यह अधिकार है कि वे अपने फैसले खुद ले सकें. दूसरी तरफ, वक्फ के मामलों में जबरन दखलंदाजी की जा रही है.
भारत कुमार के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का निधन
आज की चौथी खबर दुखद है. देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म कलाकार मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया. वे 87 साल के थे. मनोज कुमार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर कृषि से जुड़ी फिल्म बनाई थी. वह फिल्म थी उपकार, जिसे आज भी याद किया जाता है और उसके सभी गाने सुपर हिट हैं. शहीद से लेकर पूरब पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान या शोर जैसी फिल्में भी मनोज कुमार के नाम से जुड़ी हैं. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं. यह भगवान की कृपा है कि उन्हें आखिरी समय में ज्यादा परेशानी नहीं हुई, शांतिपूर्वक उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11 बजे मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर होगा.’ मनोज कुमार काफी समय से बीमार थे. उन्हें लिवर सिरोसिस की समस्या थी. 21 फरवरी को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने मुंबई इंडियंस को हराया
दिन की पांचवीं खबर आईपीएल से. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजायंट्स ने हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया. लखनऊ में खेले गए मुकाबले में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस पांच विकेट पर 191 रन ही बना सकी. सूर्य कुमार यादव 67 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे. इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर लखनऊ से पहले बैटिंग कराई, जिसने आठ विकेट पर 203 रन बनाए. मिचेल मार्श ने 60 और ऐडन मार्करम ने 52 रन बनाए. इस नतीजे के साथ लखनऊ टीम छठे नंबर पर पहुंच गई है. मुंबई अपने तीन मैचों में सिर्फ एक जीत पाई है और सातवें नंबर पर है. शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच और दूसरा पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा.