Top 5 News : तमिलनाडु में बगैर नाम लिए मोदी ने साधा निशाना- सिग्नेचर तमिल में नहीं करते!

Top 5 News : रविवार को तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन किए, घोषणाएं की...लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री वहां नहीं थे. इसके अलावा खबरें अमेरिका से, आईपीएल और सलमान खान पर भी वे खबरें, जिनमें आपकी रुचि होगी...

Top 5 News : तमिलनाडु में बगैर नाम लिए मोदी ने साधा निशाना- सिग्नेचर तमिल में नहीं करते!
Noida | Updated On: 7 Apr, 2025 | 12:15 AM

पहली खबर तमिलनाडु में भाषा की राजनीति से जुड़ी हुई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केंद्र सरकार के बीच तमाम विवाद चल रहे हैं. इनमें से एक विवाद नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के इस्तेमाल को लेकर है. तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव एक साल बाद हैं. ऐसे में अब इस राज्य को लेकर राजनीति गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामेश्वरम पहुंचे. लेकिन उन्हें रिसीव करने या उनके कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए सीएम स्टालिन मौजूद नहीं थे. PM मोदी ने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज और और अन्य योजनाओं का उद्घाटनशिलान्यास किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने कहामैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि वे डॉक्टरी की पढ़ाई तमिल भाषा में कराएं. उन्होंने बगैर नाम लिए कहाआश्चर्य की बात है कि कोई नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करता. तमिल का गौरव बने, इसलिए इन लोगों को स्थानीय भाषा में सिग्नेचर करना चाहिए. तमिलनाडु सरकार पिछले दो महीने से नई शिक्षा नीति के तहत राज्य में ट्राय लैंग्वेज पॉलिसी लागू करने का विरोध कर रही है.

मोदी ने रामेश्वरम में किया वर्टिकल ब्रिज का उद्घाटन

दिन की दूसरी खबर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई. उन्होंने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (नए पम्बन ब्रिज) का उद्घाटन किया. इसकी नींव भी मोदी ने रखी थी. नवंबर 2019 में नींव रखी गई थी. यानी यह ब्रिज करीब पांच साल में बनकर तैयार हुआ है. 2.08 किमी लंबा ब्रिज पम्बन द्वीप को भारत की मुख्य भूमि तमिलनाडु के मंडपम से जोड़ता है. स्टील से बने नए ब्रिज पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है, जो इसे जंग और समुद्र के नमकीन पानी से बचाएगी. पुराना पुल 2022 में जंग लगने की वजह से बंद कर दिया गया था. इसके बाद से रामेश्वरम और मंडपम के बीच रेल कनेक्टिविटी खत्म हो गई थी.

अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, यूरोप तक फैला विरोध

दिन की तीसरी खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से जुड़ी हुई, जिनका विरोध उनके देश में बढ़ता जा रहा है. ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर इस समय पूरी दुनिया में भूचाल आया हुआ है. अमेरिकी शहरों में इसके विरोध में प्रदर्शन निकाले गए. हजारों लोग इन प्रदर्शन का हिस्सा बने. व्हाइट हाउस में ट्रंप की वापसी के बाद उनके खिलाफ ये सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन हैं. इन प्रदर्शनों में सरकारी कर्मचारी, व्यापारी और विपक्षी पार्टी के नेता भी शामिल हुई. वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा, कोलेराडो और लॉस एंजिलिस में प्रदर्शन देखने को मिले. यहां तक कि यूरोप के कुछ देशों में भी ट्रंप की नीतियों का विरोध करने के लिए लोग सड़कों पर उतरे.

गुजरात टाइटंस ने मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद को दी मात

दिन की चौथी खबर आईपीएल से. सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबला गंवा दिया. अपने घर में वे जीतने में नाकाम रहे. दूसरी तरफ गुजरात ने उन्हें सात विकेट से हराकर इस सत्र की लगातार तीसरी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 152 रन बनाए. यह स्कोर पर्याप्त नहीं था. गुजरात ने 16.4 ओवर में तीन विकेट गंवाकर इसे हासिल कर लिया। यह हैदराबाद की इस सत्र की चौथी शिकस्त है और उनके लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. उसके खाते में छह अंक हो गए हैं. पैट कमिंस की हैदराबाद सनराइजर्स 10वें स्थान पर है.

सौ करोड़ के आंकड़े पर पहुंची सिकंदर, लेकिन फ्लॉप का तमगा लेकर

दिन की पांचवीं खबर एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई. रविवार को ‘सिकंदर’ ने आखिरकार 100 करोड़ का आंकड़ा पा लिया. फिल्म पिछले शनिवार को रिलीज हुई थी. इस तरह उसे 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में आठ दिन लगे. सलमान खान की फिल्म के लिए यह निराशाजनक प्रदर्शन है और फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया है. वेबसाइड सैकनिल्क के मुताबिक रविवार को फिल्म ने करीब साढ़े चार करोड़ का बिजनेस किया. शनिवार को चार करोड़ का बिजनेस हुआ था, जो वीकेंड के हिसाब से बेहद निराशाजनक है. पहले सप्ताह फिल्म 90.25 करोड़ रुपए कमाए थे.

Published: 7 Apr, 2025 | 12:14 AM

Topics: