Today’s Top 5 News : भारतीय एस्ट्रोनॉट जाएंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन

Top News Headline: एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला इतिहास रचने वाले हैं. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय बनने वाले हैं. इस खबर के साथ चार और खबरें राजनीति, खेल और एंटरटेनमेंट की दुनिया से. पढ़िए टॉप पांच खबरें...

Today’s Top 5 News : भारतीय एस्ट्रोनॉट जाएंगे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन
नई दिल्ली | Published: 19 Apr, 2025 | 01:21 AM

दिन की पहली खबर इंडियन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की. शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत मई में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाएंगे. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी. जितेंद्र सिंह ने लिखाभारत अपनी अंतरिक्ष यात्रा में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन जाने वाले पहले और अंतरिक्ष जाने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे. इससे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी. इस मिशन में चार देशों के चार एस्ट्रोनॉट 14 दिन के लिए स्पेस स्टेशन जाने वाले हैं. नासा और इसरो के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को इस मिशन के लिए चुना गया है.

सुप्रीम कोर्ट पर भड़के थे धनखड़, अब धनखड़ पर बरसे सिब्बल

अब पढ़िए खबर नंबर दो. राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा न्यायपालिका को लेकर की गई टिप्पणियों की जोरदार आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह ‘असंवैधानिकहै और राज्यसभा के किसी सभापति को कभी भी इस तरह का ‘राजनीतिक बयानदेते नहीं देखा गया था. सिब्बल ने यह भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा सभापति विपक्ष और सत्तारूढ़ दल के बीच समान दूरी बनाए रखते हैं और वे ‘पार्टी प्रवक्तानहीं हो सकते. सिब्बल ने कहा, ‘हर कोई जानता है कि लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी बीच में होती है. वह सदन के अध्यक्ष होते हैं, किसी एक पार्टी के अध्यक्ष नहीं. वे भी वोट नहीं करते हैं, वे केवल तब वोट करते हैं जब बराबरी होती है. उच्च सदन के साथ भी यही बात है. आप विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच समान दूरी पर हैं. कोई भी अध्यक्ष किसी पार्टी का प्रवक्ता नहीं हो सकता.

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने की मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की. राज्यपाल शुक्रवार को मालदा पहुंचे, जहां राहत शिविरों में रह रहे मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की. हिंसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा कि हिंसा पीड़ितों की शिकायतों के समाधान के लिए जल्द ‘सक्रिय कार्रवाईकी जाएगी. हालांकि राज्यपाल के मालदा दौरे के दौरान ही राहत शिविर से लोगों से विरोधप्रदर्शन की तस्वीरें भी सामने आई. कई पीड़ित नारेबाजी करते नजर आए. लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें राज्यपाल से मिलने से रोका.

पंजाब किंग्स ने आरसीबी को उसके घर में दी मात

पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL के एक मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार को बारिश के कारण मैच 14-14 ओवर का खेला गया. RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 95 रन बनाए. टिम डेविड ने पचास रन बनाए. पंजाब से युजवेंद्र चहल, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने 2-2 विकेट लिए. पंजाब ने 12.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया. नेहाल वाधेरा ने 33 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. पंजाब ने 7 में से 5वां मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि RCB चौथे नंबर पर है.

अक्षय कुमार की एक और फिल्म ने की कमजोर शुरुआत

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री एक बड़ी हिट की राह ताक रही है. इस सप्ताह शुक्रवार अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर टू रिलीज हुई. लेकिन पहले दिन उसके बिजनेस से फिल्म के हिट होने की राह मुश्किल लग रही है. फिल्म ने महज साढ़े सात करोड़ रुपए कमाए. पिछले काफी समय से अक्षय कुमार की फिल्मों ने सुपरहिट का टैग नहीं पाया है. पिछले कुछ हफ्तों में कई बड़े स्टार्स की फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. सनी देओल की जाट ने नौ दिन में महज 66 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे पहले सलमान खान की फिल्म सिकंदर आई थी, जिसकी कुल कमाई 110 करोड़ के आसपास है.

Topics: