बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने के निर्देश, सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. रबी फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं.

बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने के निर्देश, सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की
Noida | Updated On: 17 Mar, 2025 | 01:18 PM

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते सप्ताहभर से बदले मौसम ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. कई दिनों से हल्की बारिश और तेज हवा ने किसानों को नुकसान पहुंचाया है. सबसे ज्यादा नुकसान रबी फसलों में गेहूं, चना और सरसों को हुआ है. किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने फसल नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भी तलब की है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते देश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चल रही हैं तो पहाड़ी राज्यों में बारिश-बर्फबारी देखी जा रही है. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते कई दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बीते सप्ताह ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश और ओले गिरे थे. इससे खेतों में खड़ी रबी फसलों को नुकसान हुआ है. जबकि, तेज हवाओं और ओले गिरने से बागवानी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

किसानों को फसल नुकसान की भरपाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 मार्च सोमवार को राज्य के कई जनपदों में हुई बारिश को देखते हुए अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य जारी रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्रों का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें. फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में जल्द से जल्द कार्यवाही की जा सके.

जिलों में नुकसान आकलन के निर्देश

उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय कार्मिकों को ‘मिशन कर्मयोगी’ से जोड़े जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए. कार्मिकों की क्षमता संवर्धन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाए. CD Ratio की जनपदवार मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी जिलों को इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है.

फसल नुकसान की रिपोर्ट कहां करें किसान

किसान अपनी खराब फसलों की रिपोर्ट https://pmfby.gov.in पर कर सकते हैं. इसके अलावा 14447 पर कॉल करके भी नुकसान की रिपोर्ट कर सकते हैं. जबकि, किसान नजीदीकी कृषि विभाग के कार्यालय में भी सूचना दे सकते हैं. किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए  पीएम किसान फसल बीमा योजना चलाई जा रही है.  वह व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेज करके जानकारी पा सकते हैं. किसानों को क्रॉप इंश्योरेंस ऐप पर भी जानकारी ले सकते हैं.

Published: 17 Mar, 2025 | 12:25 PM

Topics: