किसान नेताओं की हिरासत मामले पर कोर्ट से आ सकता है बड़ा निर्देश, पढ़ें डिटेल्स

किसान नेता मनोज जागलान ने बताया कि किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है. इस मामले पर सोमवार यानी कल कोर्ट से अहम आदेश जारी होने की उम्मीद की जा रही है.

किसान नेताओं की हिरासत मामले पर कोर्ट से आ सकता है बड़ा निर्देश, पढ़ें डिटेल्स
Noida | Updated On: 23 Mar, 2025 | 01:42 PM

पंजाब में किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. हिरासत के 3 दिन बीतने के बाद भी रिहाई नहीं होने पर किसानों में आक्रोश है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में किसान संगठनों ने आम आदमी पार्टी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया है. किसान नेता मनोज जागलान ने बताया कि किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है. इस मामले पर सोमवार यानी कल कोर्ट से अहम आदेश जारी होने की उम्मीद की जा रही है.

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान 13 फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे हैं. पंजाब हरियाणा सीमा खनौरी पर जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे थे और शंभू बॉर्डर पर सरवन सिंह पंढेर के नेतृ्व में किसान आंदोलन कर रहे थे. बीते 19 मार्च को केंद्र सरकार के साथ बैठक के बाद मोर्चों पर लौट रहे किसान नेताओं को पंजाब पुलिस ने मोहाली में हिरासत में लिया था. तब से पंजाब सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है और धरन प्रदर्शन, पैदल मार्च और पुतला दहन कार्यक्रम किसान कर रहे हैं.

सोमवार को कोर्ट में हो सकती है सुनवाई

भारतीय किसान नौजवान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज जागलान ने ‘किसान इंडिया’ के साथ इंटरव्यू में बताया कि किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में 20 मार्च को अपील दायर की गई है. अपील में सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत अन्य किसान नेताओं को हिरासत में लिए जाने को लेकर सवाल किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को कोर्ट में पंजाब सरकार और पंजाब के डीजीपी से इस कार्रवाई पर सवाल जवाब होगा. किसान नेता ने उम्मीद जताई है कि पंजाब और हरियाणा कोर्ट किसानों को कुचलने के लिए किए गए पंजाब सरकार की कार्रवाई पर अहम आदेश जारी कर सकती है.

24 मार्च को भगवंत मान का पुतला जलाने का ऐलान

सोमवार 24 मार्च को किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि देशभर में आम आदमी पार्टी और पंजाब सीएम भगवंत मान के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा. किसान नेता मनोज जागलान ने बताया कि किसान आंदोलन जारी है और जारी रहेगा. उन्होंने पंजाब प्रशासन पर खनौरी और शंभू बॉर्डर से किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली समेत दूसरे सामान चोरी कराने और बेचने का आरोप लगाया. शंभू बॉर्डर पर सरवन सिंह पंढेर के साथ आंदोलन कर रहे किसान नेता कुलविंदर सिंह ने किसान इंडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस प्रशासन किसानों को रोजाना नजदीकी थाने में उपस्थिति दर्ज कराने नोटिस दे रहा है. किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हम आंदोलन को बड़े स्तर पर लेकर जाएंगे.

सीएम भगवंत मान झूठे हैं- लखविंदर सिंह औलख

आज 23 मार्च को शहीद भगत सिंह, सुखदेव सिंह और राजगुरु के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हरियाणा में सिरसा के गांव भंगू में भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविन्दर सिंह औलख ने भगत सिंह के दिखाए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया. लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान झूठे हैं और शहीद भगत सिंह की पगड़ी बांधकर उनके पैतृक गांव में शपथ ग्रहण का नाटक करके भगत सिंह के रास्ते पर चलने वाले क्रांतिकारी लोगों की आवाज को कुचलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि सीएम पंजाब ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे किसानों के दोनों मोर्चों पर कार्रवाई की है उससे पूरे किसान वर्ग और हर वर्ग में भारी रोष है.

ये भी पढ़ें –

टिश्यू कल्चर से गन्ने की किस्में तैयार होंगी, किसानों को 23173 करोड़ रुपये भेजे

गन्ना किसानों को मुफ्त ट्रेनिंग देंगे KVK, वैज्ञानिक ने बताई उपज बढ़ाने की तकनीक

पंजाब में AAP सरकार के खिलाफ उबाल, किसान नेताओं के साथ कांग्रेस BJP ने घेरा

Published: 23 Mar, 2025 | 01:33 PM

Topics: