मक्का से पराली और बिजली सब्सिडी तक..जानें पंजाब बजट में किसानों को क्या मिला

पंजाब किसानों के लिए बिजली सब्सिडी देने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. जबकि, वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बनने वाली पराली जलाने पर रोक के लिए इसके प्रबंधन पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

मक्का से पराली और बिजली सब्सिडी तक..जानें पंजाब बजट में किसानों को क्या मिला
Noida | Updated On: 27 Mar, 2025 | 11:53 AM

पंजाब सरकार ने 2025-26 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है. राज्य सरकार ने कहा है कि पंजाब विधान सभा में पेश किया गया वित्तीय वर्ष 2025-26 का 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट अब तक पंजाब का सबसे बड़ा बजट है. किसानों के लिए बिजली सब्सिडी देने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है. जबकि, वायु प्रदूषण का बड़ा कारण बनने वाली पराली जलाने पर रोक के लिए इसके प्रबंधन पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

सीएम मान ने सबसे बड़ा बजट बताया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब विधान सभा में पेश किया गया वित्तीय वर्ष 2025-26 का ₹2,36,080 करोड़ का बजट अब तक पंजाब का सबसे बड़ा बजट है. पिछली सरकारों की नाकामियों के कारण पंजाब पर कभी ‘उड़ता पंजाब’..’परिवारवाद वाला पंजाब’..’कंगाल पंजाब’ का टैग लगा था. हमारी सरकार की लगातार यही कोशिश है कि पंजाब को दुनिया में ‘रंगला पंजाब’..’तंदरुस्त पंजाब’.. ‘हंसी-खुशी वाला पंजाब’ के नाम से जाना जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों की सरकार द्वारा लगातार चौथे साल के लिए भी लोगों पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया. स्वास्थ्य, शिक्षा, रोज़गार, किसान, उद्योग के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के विकास के लिए रखे गए फंड के साथ सही मायनों में पंजाबियों को बदलते पंजाब की तस्वीर दिखाई देगी.

किसानों के लिए बिजली सब्सिडी बजट तय

पंजाब सरकार में ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ETO ने पंजाब बजट 2025-26 पर कहा कि हमने घरेलू सब्सिडी का प्रावधान किया है और कृषि क्षेत्र में जो मुफ्त बिजली सेवाएं मिल रही थीं उसका भी प्रावधान किया गया है. बिजली सेवा पर पहले जैसे सब्सिडी चल रही थी वैसे ही आगे भी चलेगी. बजट में किसानों के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है.

कांग्रेस ने पंजाब बजट पर सरकार को घेरा

कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने पंजाब बजट सत्र 2025 पर कहा कि जो बजट 2025-26 में आंकड़े हैं वह बहुत अच्छे हैं. लेकिन आने वाले समय में 4 लाख 17 हजार करोड़ रुपये पर्पोज किये गए हैं, जिसका मतलब है कि कर्जा बढ़ रहा है. वे AAP एक समय में कहते थे कि हम पॉजिटिव बजट लाने जा रहे हैं. पहले बजट सत्र में उन्होंने कहा था कि वे 16 मेडिकल कॉलेज बनाएंगे. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया.

पंजाब के किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं

किसानों को बिजली सब्सिडी देने के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था.
पराली प्रबंधन के लिए 500 करोड़ का प्रावधान.
मक्का की खेती करने पर दी जाने वाली सब्सिडी के लिए 17,500 प्रति एकड़ की गई.
पशु चिकित्सा बेहतरी के लिए 6 जिलों में वेटरनरी पॉलीक्लीनिक में वार्ड का निर्माण होगा.
राज्य के बटिंडा, कपूरथला, गुरदासपुर जिलों में फसल विविधीकरण को उत्साहित करना.

पंजाब बजट की बड़ी घोषणाएं

कैशलेस इलाज के लिए बीमा राशि को 5 लाख से बढ़कार 10 लाख किया.
हर गांव में खेल मैदान बनाने के क्रम में 3 हजार इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा.
विधवा महिलाओं की मदद के लिए 6,175 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
महिलाओं को मुफ्त बस सेवा देने के लिए 450 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.
राज्य के 425 प्राथमिक स्कूलों को बेहतर करते हुए स्कूल ऑफ एमिनेंस में बदलने की घोषणा होगी.

Published: 27 Mar, 2025 | 11:13 AM

Topics: