पीएम आवास के लिए देशभर में सर्वे शुरू, 3.56 करोड़ लोगों को मिलेंगे मकान

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत आवास के लिए फिर से सर्वे प्रारंभ किया गया है. जिनके कच्चे मकान हैं, उनका सर्वे कर उन्हें भी पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा.

पीएम आवास के लिए देशभर में सर्वे शुरू, 3.56 करोड़ लोगों को मिलेंगे मकान
नोएडा | Updated On: 28 Apr, 2025 | 05:56 PM

देश भर में पात्र लोगों को पक्के मकान देने के लिए केंद्र सरकार ने फिर से सर्वे शुरू कर दिया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिन लोगों के कच्चे घर हैं उन्हें पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के घर दिए जार रहे हैं. इसी लिए पात्र लोगों की पहचान के लिए सर्वे शुरू किया जा रहा है. बता दें कि केंद्र सरकार ने ग्रामीणों को इस वित्त वर्ष में 3.56 करोड़ मकान देने का टारगेट रखा है.

पात्रों को मकान देने के लिए सर्वे शुरू- कृषि मंत्री

मध्य प्रदेश के रायसेन जीले में सुल्तानपुर के लाभार्थियों को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आवास प्रमाणपत्र सौंपे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र को पक्का आवास देना का हमारा लक्ष्य है. PMAY-G के तहत हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा. PMAY-G के तहत आवास के लिए फिर से सर्वे प्रारंभ किया गया है.जिनके कच्चे मकान हैं, उनका सर्वे कर उन्हें भी पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा.

3.79 करोड़ घर देने का टारगेट

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत अतिरिक्त 2 करोड़ ग्रामीण घरों के निर्माण के लिए वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक कार्यान्वयन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके तहत 17 मार्च 2025 तक, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 3.79 करोड़ घरों का संचयी लक्ष्य आवंटित किया गया है. इनमें से 3.56 करोड़ घरों को स्वीकृति मिल चुकी है और अब तक 2.72 करोड़ घरों का निर्माण पूरा हो चुका है. इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की कमी को दूर करना और हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है.

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के 4 सेक्शन हैं- पर्सनल डिटेल्स, बैंक खाता जानकारी, कन्वर्जेंस डिटेल्स, और संबंधित ऑफिस डिटेल्स. आवेदन करने के लिए इस लिंक (https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx) पर जाएं. या इसके लिए आवास प्लस ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें आधार कार्ड से लिंक करके लोग अपनी जानकारी भर सकते हैं और सर्वे की सूची में अपना नाम जोड़ सकते हैं.

पीएम आवास ग्रामीण के लिए दस्तावेजों की लिस्ट

Published: 28 Apr, 2025 | 03:26 PM

Topics: