700 एकड़ गेहूं में लगी आग बुझा रहा ट्रैक्टर भी जला..किसान की मौत, सीएम तक पहुंचा मुद्दा

किसान संगठन बीकेई के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सिरसा जिले के गांव कंवरपुरा में फसल कटाई कर रही कम्बाइन में बिजली तारों के चलते आग लग गई, जिससे एक किसान की मौत हो गई.

700 एकड़ गेहूं में लगी आग बुझा रहा ट्रैक्टर भी जला..किसान की मौत, सीएम तक पहुंचा मुद्दा
नोएडा | Updated On: 19 Apr, 2025 | 06:52 PM

हरियाणा में बीते कई दिनों से खेतों में पकी खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाएं देखी जा रही हैं. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि ताजा मामले में सिरसा जिले के लुदेसर गांव में 700 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जल गई, आग बुझाने पहुंचा ट्रैक्टर भी आग की चपेट में आ गया.  उन्होंने कहा कि बीते दिन कई जगह आग लगने से 50 एकड़ से ज्यादा फसल तबाह हो गई थी. जबकि, गांव कंवरपुरा में फसल कटाई कर रही कम्बाइन मशीन में बिजली के तारों की चिंगारी से लगी आग में झुलसकर एक किसान की मौत हो गई. नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया है और उन्होंने कहा कि सीएम को चिट्ठी लिखकर मुआवजे की मांग के बजाय हमने नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने आरोपी बिजली विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भी की है.

खेत में आग बुझा रहा ट्रैक्टर भी जला

सिरसा जिले के कई गांवों में आग ने किसानों को बर्बादी पर ला खड़ा किया है. यहां के गांव लुदेसर में आग लगने से 700 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट हो गई है. भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि जिले के गांव रोड़ी में 13-14 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई है और आग बुझा रहे ट्रैक्टर को भी आग ने लपेटे में लिया, जिससे ट्रैक्टर भी जल गया है.

आग से फसल बर्बाद हुई, किसान की मौत

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सिरसा जिले के गांव कंवरपुरा में फसल कटाई कर रही कम्बाइन मशीन में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने आग का विकराल रूप ले लिया, जिससे एक किसान की मौत हो गई. उन्होंने आगे कहा कि खेतों से गुजरने वाली अधिकतर बिजली की लाइन की मरम्मत होने वाली है. कई जगह पर बिजली की तारें जमीन को छू रही है. सिरसा जिले में मोरीवाला से व रसूलपुर, भंगू व साहुवाला में खेतों के बीच फैक्ट्रियां लगी हुई हैं, जिनको 24 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाती है. उन्हीं के कारण ही कई बार स्पार्किंग की वजह से आगजनी की घटनाएं हुई है.

Tractor Burnt in Sirsa

खेतों में लगे सोलर सिस्टम भी आग में जले

भारतीय किसान एकता के किसान नेता आज आगजनी प्रभावित गांव रूपाणा में पहुंचे तो नष्ट फसलों को देखकर किसानों के लिए करूणा के आंसू बह निकले. उन्होंने बताया कि बहुत से किसानों ने ठेके पर जमीन ली हुई थी, ऐसे में उनके सामने खाने के लिए गेहूं के साथ-साथ पशुओं के लिए तूड़ी की भी समस्या हो गई है. यहां तक की कई किसानों के खेतों में लगे सोलर सिस्टम भी आग की भेंट चढ़ गए.

बिजली निगम के खिलाफ सीएम को लिखी चिट्ठी

आगजनी से सिरसा जिले में किसानों की गेहूं व अन्य फसलों के हुए नुकसान की भरपाई को लेकर भारतीय किसान एकता (बीकेई) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व सिरसा लोकसभा सांसद कुमारी सैलजा को ज्ञापन भेजा है. बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पकी हुई फसलों में आगजनी से काफी नुकसान हो रहा है, जिसका मुख्य कारण बिजली निगम की लापरवाही है. औलख ने सीएम व सांसद से अपील की कि बर्बाद हुई फसल का मुआवजा अति शीघ्र जारी किया जाए, ताकि किसान खरीफ की फसल की बुवाई कर सकें.

Published: 19 Apr, 2025 | 06:11 PM

Topics: