15 हजार महिलाएं किसानों की कृषि लागत घटा रहीं, ड्रोन तकनीक की मिल रही ट्रेनिंग
इस योजना की मदद से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 15,000 महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि, ड्रोन तकनीक में ट्रेनिंग हासिल कर खेती में इसका इस्तेमाल कर सकें.

देश की महिलाओं के विकास और उन्हें सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. इसी कड़ी में सरकार की ओर से नमो ड्रोन दीदी योजना चलाई जा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाना है. इस योजना की मदद से आज देश की महिलाएं आर्थिक तौर पर भी मजबूत बन रही हैं. महिलाओं की समझ में भागीदारी बढ़ाने के लिए उनके जीवन शैली को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं लेकर आती है. इसके साथ ही महिलाओं को ड्रोन तकनीक की ट्रेनिंग देकर खाद, कीटनाशकों आदि की बर्बादी रोककर किसानों की इनपुट लागत घटा रही हैं.
क्या है नमो ड्रोन दीदी योजना
नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा साल 2023 में की गई थी. इस योजना के लिए सरकार ने 1261 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था. इस योजना का लक्ष्य दो साल यानी 2024-25 और 2025-26 की समय सीमा के दौरान महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित कर उन्हें मजबूत और स्वावलंबी बनाना है. ताकि महिलाएं खेती में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर स्मार्ट खेती कर सकें.
15 हजार महिलाओं को मिल रही ड्रोन ट्रेनिंग
नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत सरकार महिलाओं को ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. बता दें कि इस योजना की मदद से स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 15,000 महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. ताकि ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षण हासिल कर महिलाएं खेती में इसका इस्तेमाल कर सकें. इसके साथ ही ड्रोन की मदद से फसलों पर निगरानी की जा सके और सही तरह से खाद और कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सके.
बर्बादी रोक किसान की लगात घटा रहीं
नमो ड्रोन दीदी योजना की मदद से महिलाओं महिलाओं को आधुनिक कृषि पद्धतियों जैसे उर्वरकों, कीटनाशकों और शाकनाशियों का सही तरीके से उपयोग करने का तरीका सिखाया जाता है. उन्हें खाद और कीटनाशकों के सही इस्तेमाल करने और बर्बादी रोकने की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि किसान की लागत घटाई जा सके. इस योजना की मदद से महिलाएं अलग-अलग मंचों पर जाकर अपने अनुभव और चुनौतियां साझा करती हैं. ऐसा करने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि उन्हें कृषि क्षेत्र के वैज्ञानिकों और सलाहकारों से भी सीखने का मौका मिलता है.
स्मार्ट खेती को मिल रहा बढ़ावा
नमो ड्रोन दीदी योजना से न केवल देश की महिलाएं सशक्त हो रही हैं बल्कि देश का कृषि क्षेत्र भी विकसित होने की दिशा में बढ़ रहा है. ड्रोन तकनीक के इस्तेमाल से देश की खेती भी स्मार्ट हो रही है. आधुनिक तकनीकों से लैस खेती करने से लागत भी कम हो रही है साथ ही किसानों का उपज और आय में भी बढ़त हो रही है.