जगजीत सिंह डल्लेवाल 130 दिन बाद अनशन तोड़ेंगे? कृषि मंत्री ने किसान नेता से की अपील
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि डल्लेवाल अनशन खत्म कर सकते हैं. हालांकि, 2 दिन पहले उन्होंने संकल्प जारी रखने की बात कही थी.

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अपना आमरण अनशन 130 दिन बाद तोड़ सकते हैं. इसके कयास इस बात से लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे अनशन तोड़ने की अपील की है. हालांकि, बीते दिन पटियाला के पार्क हॉस्पटिल से छुट्टी के बाद उन्होंने अपने संकल्प को बरकरार रखने की बात कही थी और कहा था कि जब तक किसानों की मांगों को सरकार मान नहीं लेती आमरण अनशन जारी रहेगा.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की है. कृषि मंत्री ने कहा कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को बातचीत के लिए मिलेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच उनकी मांगों को लेकर चल रहा बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा अनशन खत्म करें डल्लेवाल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे. बता दें कि इससे पहले बीते 19 मार्च को केंद्र सरकार की किसान प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई थी.
26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं डल्लेवाल
सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीति और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान संगठन बीते 13 फरवरी 2024 से आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 26 नवंबर 2024 को आमरण अनशन का ऐलान करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी थी जो आज 130 दिन बाद भी जारी है. इस दौरान उन्हें बीते 19 मार्च को हिरासत में लेकर पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में इलाज दिया गया है.
डल्लेवाल ने आंदोलन को फिर से खड़ा करने की चेतावनी दी
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को 19 मार्च को केंद्र के साथ चंडीगढ़ में बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया था. जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. 19 मार्च के 15 दिन बाद 3 अप्रैल को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. उन्होंने कहा कि “मैं पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को चेतावनी देना चाहता हूं, जिन लड़कों ने हमारा सामान ढूंढने की कोशिश की और जिन पत्रकारों ने हमारा साथ देने की कोशिश की, उनके कैमरे तोड़ दिए गए. मुझे जानकारी मिली है कि एक लड़के को झूठे केस में फंसाया गया है. यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलन को उखाड़ सकती है पर मेरे दिल को नहीं उखाड़ सकती है. हम आंदोलन को फिर से खड़ा करने और इसे पूरे देश में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.