गर्मियों में खेतों की सही देखभाल बनाती है मिट्टी को ताकतवर, अपनाएं ये तरीके

बढ़ती गर्मी और तेज चिलचिलाती धूप में जलस्तर में कमी आने लगती है. इसके चलते खेत में लगी फसलें भी खराब होने लगती हैं और किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है.

गर्मियों में खेतों की सही देखभाल बनाती है मिट्टी को ताकतवर, अपनाएं ये तरीके
नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 07:51 PM

गर्मी की शुरूआत होते ही किसानों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें चिंता सताने लगती है कि बढ़ती गर्मी और तेज चिलचिलाती धूप में जलस्तर नीचे जाने की. इससे खेत में लगी फसलों के खराब होने का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में किसान अगर फसलों की अच्छे से देखभाल करें और सिंचाई करें तो फसलों को गर्मी के प्रकोप से बचाया जा सकता है.

गर्मियों में फसलों में पानी की कमी हो जाती है इसलिए जरूरी है कि किसान फसलों से पानी को न सूखने दें और उनकी सिमचीई करते रहें.इस खबर में आगे हम आपको बताने जा रहे हैं सिंचाई की ऐसे तरीकों के बारे में जिनके इस्तेमाल से भीषण गर्मी में भी खेत हरे-भरे और सुरक्षित रहेंगे.

इन तरीकों से करें फसलों की सिंचाई

पर्याप्त मात्रा में पानी देना: गर्मी में फसलों को सबसे ज्यादा जरूरत पानी की होती है. अगर मसय पर अच्छे से फसलों की संचाई न की जाए तो फसल खराब हो सकती है. किसानों को समय-समय पर जरूरत के हिसाब से फसलों को सही से सींचना चाहिए

नियमित अंतराल पर सिंचाई: किसान इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गर्मी के मौसम में वे नियमित अंतराल पर फसलों की सिंचाई करते रहें, ताकि फसल सूखने न पाए. जरूरत के हिसाब से हर 2 से 5 दिन में सिंचाई जरूर करें.

सुबह या शाम को करें सिंचाई: गर्मी के दिनों में तेज धूप के कारण पानी भाप बन कर उड़ जाता है. इसलिए गर्मी के दिनों में फसलों की सिंचाई सुबह या शाम करनी चाहिए. गर्मीयों में ये दोनों टाइम सिंचाई के लिए बेस्ट होते हैं. किसान चाहे तो सुबह 6 से 9 और शाम 5 से 7 के बीच फसलों की सिंचाई कर सकते हैं.

इन तरीकों से खेतों में बनाए रखें नमी

मिट्टी की नमी बनाए रखने के लिए खेतों में मल्चिंग तकनीक का उपयोग कर सकते हैं. यह तकनीक गर्मी में फसलों के लिए काफी उपयोगी होती है. मल्चिंग के लिए खेतों में गीली घास, भूसी, पत्तियां आदि को बिछा दें, जिससे मिट्टी जल्दी सूखे नहीं और नमी लंबे समय तक बनी रहे. किसान चाहे तों नर्सरी या सब्जियों की फसल के ऊपर शेड नेट लगाकर तापमान को कम कर सकते हैं.

Published: 20 Apr, 2025 | 07:51 PM

Topics: