जिम्पई-जिम्पई: दुनिया का सबसे दर्दनाक पौधा, छूते ही होती है आत्महत्या की इच्छा

डिस्कवरी चैनल के अनुसार, एक सैनिक इस पौधे के संपर्क में आकर इतना दर्द महसूस कर रहा था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और बिस्तर पर बांधना पड़ा.

जिम्पई-जिम्पई: दुनिया का सबसे दर्दनाक पौधा, छूते ही होती है आत्महत्या की इच्छा
Noida | Updated On: 29 Mar, 2025 | 11:23 AM

जिम्पई-जिम्पई (Gympie-Gympie) पौधा दुनिया का सबसे दर्दनाक पौधा माना जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ यह इंडोनेशिया और मोलक्कस में भी पाया जाता है. दुनियाभर में ये पौधा “सुसाइड प्लांट” नाम ये भी मशहूर है, क्योंकि इससे छूने के बाद व्यक्ति को इतना दर्द होता है कि वह आत्महत्या की इच्छा तक महसूस कर सकता है. यह पौधा जितना साधारण दिखता है, उतना खतरनाक है. तो आइए जानते हैं क्यों इस पौधे से दूरी बनाकर रखना ही बेहतर है.

जिम्पई-जिम्पई के बारे में खास बातें

जिम्पई-जिम्पई का पौधा अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है. इसके पत्तों और डंठल पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं, जो बहुत खतरनाक होते हैं. जब इन कांटों से त्वचा को चोट लगती है, तो ये विषेला पदार्थ छोड़ते हैं, जिससे शरीर में तेज जलन, दर्द और सूजन होती है. यह दर्द बहुत ही ज्यादा होता है और कई घंटों तक रहता है. कभी-कभी तो यह दर्द इतना असहनीय होता है कि व्यक्ति मानसिक परेशानी महसूस कर सकता है और आत्महत्या जैसे विचार भी आ सकते हैं.

जा सकती है इंसान की जान

जिम्पई-जिम्पई के दर्द को सहन करने वाले कई लोगों ने इस दर्द से निजात पाने के लिए आत्महत्या करने का प्रयास किया है. डिस्कवरी चैनल के अनुसार, एक सैनिक इस पौधे के संपर्क में आकर इतना दर्द महसूस कर रहा था कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और बिस्तर पर बांधना पड़ा.

बोटनिस्ट का अनुभव

बोटनिस्ट एर्नी राइडर ने 1963 में इस पौधे के संपर्क में आने के बाद 1965 तक दर्द से राहत नहीं पाई. वहीं, मरीना हर्ले ने भी इसे छूने के बाद जब दर्द महसूस किया, तो वह अपने अनुभव को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकी. उनका कहना था कि यह ऐसा था जैसे एक साथ एसिड से जलाए जा रहे हों और बिजली का झटका भी लग रहा हो.

उपचार

अगर किसी व्यक्ति को जिम्पई-जिम्पई के कांटे से चोट लग जाए, तो उसे तुरंत ठंडे पानी से धोना चाहिए और प्रभावित स्थान पर बर्फ लगानी चाहिए, ताकि जलन और दर्द में कुछ राहत मिल सके. इसके अलावा दर्द निवारक दवाइयों का सेवन किया जा सकता है, लेकिन इस पौधे के दर्द के लिए हमेशा चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.

बचाव के उपाय

अगर आप ऑस्ट्रेलिया या इसके आसपास के क्षेत्रों में यात्रा कर रहे हैं, तो जिम्पई-जिम्पई पौधे से बचना बहुत जरूरी है. इस पौधे को पहचानकर और सावधानी बरतकर आप इससे बच सकते हैं. यदि आप कभी भी इस पौधे से संपर्क करते हैं, तो तुरंत प्रभावित स्थान को धोकर चिकित्सा सहायता प्राप्त करें.

Published: 29 Mar, 2025 | 11:20 AM

Topics: