गेंदे की खेती में डालें ये 4 खाद… फूल होंगे बड़े और चमकदार, मुनाफा बढ़ेगा

गेंदे के फूलों को बड़ा और चमकदार बनाने के लिए किसान अपने खेतों या बगीचों में कई तरह की दवाओं का छिड़काव करते हैं. इससे कई बार उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है.

गेंदे की खेती में डालें ये 4 खाद… फूल होंगे बड़े और चमकदार, मुनाफा बढ़ेगा
नई दिल्ली | Updated On: 23 Apr, 2025 | 06:56 PM

भारतीय रीति-रिवाजों, धार्मिक अनुष्ठानों में गेंदे के फूल का बहुत ही ज्यादा महत्व है. कोई भी शादी समारोह या पूजा-अर्चना गेंदे के फूल के बिना अधूरी सी रहती है. यही कारण है कि बाजार में गेंदे के फूल की मांग हर समय रहती है. धर्मिक अनुष्ठानों के अलावा भी गेंदे के फूल से कई तरह के प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. बाजार में पूरे साल इसकी मांग बनी रहती है लिहाजा इसकी खेती भी पूरे साल होती है. लेकिन कई बार गेंदे के फूल बड़े और चमकदार नहीं होते हैं. ऐसे में आपको अपने खेतों या बगीचों में कुछ जरूरी खाद डाल सकते हैं जिसकी मदद से गेंदे के फूल बड़े और चमकदार होंगे. यहां हम आपको बताएंगे कि वो कौन सी खाद हैं और उन्हें कितनी मात्रा में इस्तेमाल करना है.

पौधे में डालें ये 4 खाद

गेंदे के फूलों को बड़ा और चमकदार बनाने के लिए किसान अपने खेतों या बगीचों में कंपोस्ट, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम डाल सकते हैं. इन खादों के इस्तेमाल से पौधों की क्वालिटी अच्छी होती है. बात करें खाद कितनी मात्रा में इस्तेमाल की जाए तो 20 से 25 टन कंपोस्ट, 150 किलो नाइट्रोजन, 100 किलो फॉस्फोरस और इतनी ही मात्रा में पोटेशियम प्रति हेक्टेयर की दर से इस्तेमाल करना चाहिए. बता दें कि खेती की तैयारी करते समय नाइट्रोजन की आधी मात्रा का ही इस्तेमाल करें, बाकी बचे नाइट्रोजन की आधी मात्रा पौधे लगाने के एक महीने बाद इस्तेमाल करना चाहिए. अगर आप गमले में पौधा उगा रहे हैं तो ये खाद आप थोड़ा-थोड़ करके डाल सकते हैं.

कैसे करें गेंदे के पौधे की सिंचाई

गेंदे की खेती में सिंचाई पौधे की किस्म और मौसम पर निर्भर करती है. अगर गर्मी के दिन हैं तो सिंचाई 4 से 5 दिन के अंतर पर करनी चाहिए. अगर सर्दी के दिन हैं तो सिंचाई 7 से 10 दिन के अंदर करनी चाहिए. इसके अलावा खरपतवार से भी पौधे की रक्षा करना बेहद जरूरी है. समय-समय पर खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए. इसके साथ ही खेत में पौधे लगाने के 30 दिन बाद पौधे के ऊपरी भाग को नोचना चाहिए जिससे सहायक पौधों की वृद्धि हो सके.

गेंदे की खेती का सही तरीका

गेंदे की खेती करना बेहद ही आसान है. इसकी खेती करने के लिए पहले खेत की गहरी जुताई की जाती है.इसके बाद खेत को बराबर कर उसपर खाद का छिड़काव किया जाता है. उसके बाद पूरे खेत मे मेड़ बनाई जाती है. इस पूरि प्रक्रिया के बाद बारी आता है गेंदे के पौधों को लगाने की, तो बता दें गेंदे के पौधों को एक-एक फिट की दूरी पर लगाया जाता है. इसके बाद पौधों की सिंचाई करी जाती है. आपको बता दें कि पौधा लगाने के 60 दिनों बाद ही पौधे पर फूल आना शुरु हो जाते हैं.

Published: 23 Apr, 2025 | 06:55 PM

Topics: