क्या आपके गार्डेन में भी लग जाते हैं कीड़ें, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स

आप अपने पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए केमिकल दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह आपके पौधे के लिए हानिकारक हो सकते हैं.

क्या आपके गार्डेन में भी लग जाते हैं कीड़ें, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स
नोएडा | Updated On: 26 Apr, 2025 | 07:36 PM

गांव ही नहीं शहर में भी बहुत से लोगों को पेड़ -पौधे लगाने का शौक होता है. यूं तो गार्डेनिंग के लिए बड़ी जगह की जरूरत होती है लेकिन आज शहर में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में रहने वाले लोग अपने घर की बालकनी को ही गार्डेन का रूप दे देते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि सही देखभाल करने के बाद भी पेड़-पौधे मुरझाने लगते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई बार पौधों को सारे पोषक तत्व देने के बाद भी उनमें कीड़े लग जाते हैं. वैसे तो आप अपने पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए केमिकल दवा का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन यह आपके पौधे के लिए हानिकारक हो सकते हैं. तो चलिए इस खबर में हम आपको कुछ आसान से तरीके बताते हैं जिनसे आप अपने पौधों को कीड़ों से बचा सकते हैं.

कीड़ों से बचाव के लिए घर पर बनाएं स्प्रे

पौधों को कीड़ो से बचाने के लिए आप अपने घर में ही स्प्रे बना सकते हैं. इस स्प्रे में आप वेजिटेबल ऑयल, सफेद सिरका, एप्पल साइडर सिरका, नीम का तेल, लिक्विड साबुन या नींबू जैसी चीज़ें मिला सकते हैं.इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालकर पौधों पर छिड़कें. इस मिश्रण के छिड़काव से आपके पौधे कीड़ों से बचे रहेंगे.

अपने गार्डेन को साफ रखें

आपके गार्डेन में कीड़े अकसर उन पौधों में लगते हैं जो सूख जाते हैं या जनकी पत्तियां सूख जाती हैं. तो अगर आपके गार्डेन में सूखा-मुरझाया हुआ पौधा है तो उसे हटा दें या किसी पौधें पर सूखी पत्तियां हैं तो उन पत्तियों को पौधे से अलग कर दें. ऐसा करने से कीड़ों को छुपने की जगह नहीं मिलेगी और आप कीड़ों की पहचान आसानी से कर सकेंगे.

कीड़े लगने से पहले कर लें उपाय

कई बार अगर पौधों को पहले से ही सुरक्षित कर दिया जाए तो उनमें कीड़े नहीं लगते हैं. यानी अगर आप पतले जाल, नेट या कवर लगाकर अपने पौधों को सुरक्षित कर दें तो उन्हें कीड़ों से बचा सकते हैं. खासकर गोभी और सलाद में इस्तेमाल किए जाने वाले पौधे.

अच्छी खाद का इस्तेमाल करें

पौधों की ग्रोथ इस बात पर भी निर्भर करती है कि उनकी मिट्टी को सारे जरूर पोषत तत्व मिल रहे हैं या नहीं. अगर आपकी मिट्टी में पोषक तत्व और जैविक खाद है, तो आपके पौधे मजबूत बनेंगे और कीड़ों से खुद को बचा पाएंगे.इसलिए किसी भी पौधे को लगाने से पहले थोड़ी रिसर्च करके इसके लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करें जिसमें मिट्टी, रेत और खाद सही अनुपात में हों.

Published: 27 Apr, 2025 | 08:30 AM

Topics: