खरीफ फसलों की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच जरूरी, इन विधियों से करें सॉइल टेस्टिंग

बढ़ती महंगाई और बाजार में बढ़ती मांग के कारण किसान अकसर बिना सही जानकारी के अपने खेत की मिट्टी में केमिकल फर्टीलाइजर्स का इस्तेमाल करता है. केमिकल फर्टीलाइजर्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी खराब हो सकती है.

खरीफ फसलों की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच जरूरी, इन विधियों से करें सॉइल टेस्टिंग
नोएडा | Updated On: 25 Apr, 2025 | 07:18 PM

बढ़ती महंगाई और बाजार में बढ़ती मांग के कारण किसान अकसर बिना सही जानकारी के अपने खेत की मिट्टी में केमिकल फर्टीलाइजर्स का इस्तेमाल करता है. केमिकल फर्टीलाइजर्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से मिट्टी खराब हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि किसान किसी भी फसल को लगाने से पहले अपने खेत की मिट्टी की अच्छे से जांच कर लें. मिट्टी में कौन से पोषक तत्व मौजूद हैं और मिट्टी में किन फसलों को लगाना उपयुक्त होगा. इसका पता तभी चल सकेगा जब मिट्टी की जांच होगी. तो चलिए इस खबर में बात कर लेतें हैं कुछ विधियों की जिनके इस्तेमाल से आसानी से मिट्टी की जांच हो सकेगी. साथ ही किसान का भी नुकसान होने से बच जाएगा.

इन विधियों से करें मिट्टी की जांच

नमूना लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

मिट्टी की जांच कराने के लिए नमूना लेने से पहले किसान यह सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने सही तरह से मिट्टी का नमूना इकट्ठा करें. इसके साथ ही केवल सही तरह से मिट्टी का नमूना इकट्ठा करना ही काफी नहीं है बल्कि मिट्टी को सॉइल टेस्ट लैब तक भी सही तरीके से पहुंचाना भी जरूरी होता है. किसान को इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अगर मिट्टी का नमूमा गलत है तो मिट्टी की जांच का नतीजा भी गलत आएगा.

Published: 25 Apr, 2025 | 07:18 PM

Topics: