किसानों और केंद्र की बैठक 4 मई को नहीं होगी! किसान नेताओं ने आंदोलन की रणनीति बताई
किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता और महासचिव तेजवीर सिंह ने बताया कि एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होने वाली बैठक आगे बढ़ा दी गई है.

सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर 14 महीने से आंदोलन कर रहे किसान नेताओं की 8वें दौर की प्रस्तावित बैठक टल गई है. संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के नेता और महासचिव तेजवीर सिंह ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने संसद में कहा है कि 4 मई की बैठक 22 मई को करेंगे. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि 3 मार्च से 11 मार्च तक पंजाब के शहरों में और उसके बाद हरियाणा समेत अन्य राज्यों के शहरों में किसान पंचायतों का ऐलान किया गया है. इनमें से कुछ पंचायतों में जगजीत सिंह डल्लेवाल भी हिस्सा लेंगे और किसानों से बात करेंगे.
किसान-सरकार के बीच 4 मई की बैठक आगे बढ़ी
एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों और केंद्र के बीच 4 मई को होने वाली बैठक आगे बढ़ा दी गई है. किसान मजदूर मोर्चा के प्रवक्ता और महासचिव तेजवीर सिंह ने किसान इंडिया के बताया कि 4 मई को होने वाली बैठक 22 मई को केंद्र सरकार ने कर दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्लियामेंट में बयान दिया है कि 4 मई की बजाय 22 मई को बैठक होगी. उन्होंने कहा कि तारीख बदलने पर हमने उनसे सवाल किया है. बता दें कि इससे पहले किसानों और केंद्र के बीच 7 दौर की बातचीत बेनतीजा रही है. पिछली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में हुई थी, जिसके बाद पंजाब सरकार ने किसान नेताओं और किसानों को हिरासत में लिया था. इससे पंजाब में किसान और राज्य सरकार आमने-सामने आ गई थी.
गेहूं सीजन खत्म होने के बाद होगा बड़ा ऐलान
किसान नेता तेजवीर सिंह ने बताया कि डल्लेवाल आज अपने गांव में किसान महापंचायत में किसान को अपना संदेश देंगे. इसके बाद 11 मार्च तक कई पंचायतें होंगी, जिनमें से 5 पंचायतों में डल्लेवाल हिस्सा लेंगे और किसानों को आंदोलन को लेकर अपना मैसेज देंगे. तेजवीर सिंह ने कहा कि पंजाब में हमने पंचायतें और बैठकें करना शुरू कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि 10 मार्च से 1 मई तक गेहूं का सीजन पीक पर होगा. इस दौरान किसानों की बड़ी पंचायतें करने से संगठन बच रहा है. उन्होंने कहा कि किसान 31 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब, संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा ने नेताओं का घेराव किया था. इसी तरह हम तीनों संगठन मिलकर आगे भी बड़ी तैयारी कर रहे हैं.
पंजाब-हरियाणा महापंचायतों में जाएंगे डल्लेवाल
किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि आज 3 मार्च की सुबह 8 बजे पार्क हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई है. वह फरीदकोट जिले में स्थित अपने गांव डल्लेवालां में किसान पंचायत में पहुंचेंगे और अपने विचार रखेंगे. इसके बाद 4 मार्च को फिरोजपुर में महापंचायत में वह पहुंचेंगे. उसके बाद पटियाला, फतेहगढ़ साहिब जिले समेत 11 मार्च तक किसान महापंचायतें होंगी. कोहाड़ ने बताया कि इसके बाद गेहूं का सीजन खत्म पर हरियाणा में 3 बड़ी किसान महापंचायतें होगी. इनमें जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी किसान पंचायतों का आयोजन किया जाएगा. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है.